मुठभेड़ में घायल दो बदमाश भेजे जेल, एक अस्पताल में

मेरठ : पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए तीन बदमाशों में से दो को पुलिस ने मंगलवार को अदालत मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Feb 2018 02:07 AM (IST) Updated:Wed, 28 Feb 2018 02:07 AM (IST)
मुठभेड़ में घायल दो बदमाश भेजे जेल, एक अस्पताल में
मुठभेड़ में घायल दो बदमाश भेजे जेल, एक अस्पताल में

मेरठ : पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए तीन बदमाशों में से दो को पुलिस ने मंगलवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। एक बदमाश अभी मेडिकल में ही उपचार चल रहा है। तीनों बदमाशों का अपराधिक इतिहास पुलिस ने जुटा लिया है। हालांकि तीनों में से किसी पर इनाम नहीं निकला है।

गौरतलब है कि लिसाड़ी गेट पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से तीन बदमाशों को सोमवार देर रात मुठभेड़ में गोली मार दी थी। जिनकी पहचान उजैफा पुत्र अनवर निवासी श्यामनगर, दानिश पुत्र गुलफाम निवासी 20 फुटा रोड, इरशाद उर्फ कल्लू निवासी रेलवे रोड के रूप में हुई थी। तीनों को मेडिकल में भर्ती कराया गया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह शहर के एक बड़े व्यापारी के यहां पर डकैती डालने के लिए आए थे। लिसाड़ी गेट एसओ असलम ने बताया कि उजैफा और दानिश को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं, इरशाद का अभी उपचार चल रहा है।

ये है तीनों का अपराधिक इतिहास

सीओ कोतवाली दिनेश चंद शुक्ल ने बताया कि इरशाद पर छह, उजैफा पर चार और दानिश पर दो मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों पर लूट, चोरी, हथियार रखने संबंधी मुकदमे दर्ज हैं।

------------

तीनों आरोपियों में से दो को जेल भेज दिया गया है। किसी भी आरोपी पर इनाम नहीं है। एक आरोपी का उपचार चल रहा है।

- दिनेश चंद शुक्ल, सीओ कोतवाली

chat bot
आपका साथी