मेरठ में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल तो एनवायरनमेंट क्लब करेगा जल चौपाल, जानिए आज के कार्यक्रम

मेरठ में खेल से जुड़े कार्यक्रम के तहत रविवार को करन पब्लिक स्कूल में आल इंडिया विवेक पांडे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 बजे खेला जाएगा। फाइनल्स के साथ ही टूर्नामेंट का समापन 1230 से होगा।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:57 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:57 AM (IST)
मेरठ में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल तो एनवायरनमेंट क्लब करेगा जल चौपाल, जानिए आज के कार्यक्रम
मेरठ में आज के कार्यक्रमों को जानिए ।

मेरठ, जेएनएन। खेल से जुड़े कार्यक्रम के तहत रविवार को करन पब्लिक स्कूल में आल इंडिया विवेक पांडे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 बजे खेला जाएगा। फाइनल्स के साथ ही टूर्नामेंट का समापन 12:30 से होगा। खिताब अपने नाम करने के लिए दोनों टीमें मैदान पर पसीना बहाती हुई नजर आएंगी। वहीं, धर्म से जुड़े कार्यक्रम के तहत रविवार सुबह नौ बजे आर्य समाज बुढ़ाना गेट का बैसाखी पर्व मनाया जाएगा।

परिवर्तन संस्था जाति तोड़ो समाज जोड़े सेमिनार

सामाजिक संस्था परिवर्तन रविवार को ज्योतिबा फूले एवं बाबा साहब आंबेडकर की संयुक्त जयंती के अवसर 12 बजे से तीन बजे तक अपार चैंबर जीमखाना मैदान के सामने बुढ़ाना गेट पर जाति तोड़ो-समाज जोड़ो, लोकतंत्र बचाओ सेमिनार आयोजित करेगी। वहीं, प्यारे लाल जिला अस्पताल में बाबा साहब की जयंती पर 22वां रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से तय हुआ है। इसमें पहले से नामित स्वयंसेवी लोगों के द्वारा रक्त दान किया जाएगा। उधर, ग्लोबल सोशल कनेक्ट का यूनिवर्सल प्ले स्कूल वृंदावन गार्डन फेज-दो में अप्रैल कूल डे मनाते हुए पौधरोपण कार्यक्रम सुबह नौ बजे तय हुआ है। इसमें आयोजक अलग-अलग प्रजाति व पर्यावरण को सुखद बनाने वाले पौधे रोपित करेंगे।

एनवायरनमेंट क्लब करेगा जल चौपाल

पानी की अहमियत बताने को जल संरक्षण की सीख देने के लिए पर्यावरण संरक्षण पर कार्य करने वाली संस्था एनवायरनमेंट क्लब का पानी की बात मुहिम के तहत जैनपुर गांव बागपत रोड में जल चौपाल सुबह 10:30 बजे से लगना निर्धारित हुआ है। उधर, महानगर कांग्रेस कमेटी का बुढ़ाना गेट कार्यालय में मनोनयन कार्यक्रम दोपहर 12 बजे होगा। वहीं, सेवा भारती सावरकर भाग मेरठ महानगर का हिंदू तिथि पत्र विमोचन एवं सम्मान समारोह चावली देवी इंटर कालेज ब्रम्हपुरी में सुबह 11 बजे से होगा।

chat bot
आपका साथी