Coronavirus Vaccination in Meerut: कोरोना को हराना है, मेरठ में आज सात सौ लोगों को लगाया जाएगा टीका

Coronavirus Vaccination in Meerut आखिरकार वो घड़ी आ ही गई जिसका महीनों से बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। आज शनिवार को मेरठ जिले के सात लोगों को कोरोना को टीका लगाया जाएगा। प्रशासन की तैयारी पूरी हो चुकी हैं।

By PREM DUTT BHATTEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 08:00 AM (IST)
Coronavirus Vaccination in Meerut: कोरोना को हराना है, मेरठ में आज सात सौ लोगों को लगाया जाएगा टीका
आज शनिवार को मेरठ में कोरोना का टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है।

मेरठ, जेएनएन। Coronavirus Vaccination in Meerut सालभर का इंतजार खत्म...। कोरोना महामारी के खिलाफ शनिवार से एक नई क्रांति का आगाज हो रहा है। जिले में सात सौ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इनमें से ज्यादातर मेडिकल कालेज एवं सरकारी चिकित्सा कर्मचारी होंगे, जो कोरोना संक्रमण के खिलाफ मार्च से मोर्चे पर डटे हुए हैं। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. ज्ञानेंद्र सिंह अपने कैंपस में पहला टीका लगवाएंगे, वहीं सीएमओ डा. अखिलेश जिला अस्पताल में सबसे आगे रहेंगे। चारों ओर एक सुकून का माहौल है। जिले के सात केंद्रों को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है। सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक पहले चरण का टीकाकरण पूरा कर रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी।

ऐसे की गई है मेरठ में तैयारी

सीएमओ डा. अखिलेश मोहन का कहना है कि पहले दिन सात केंद्रों पर सात सौ लोगों को टीका लगाया जा रहा है। सभी केंद्रों पर जिला अस्पताल से वैक्सीन पहुंचा दी गई है। दो से आठ डिग्री तापमान में रखी गई वैक्सीन को डिसएबेल्ड सिरिंज के माध्यम से मांसपेशियों में लगाया जाएगा। मेडिकल कालेज में प्राचार्य डा. ज्ञानेंद्र सिंह समेत सौ लोगों की सूची जारी कर दी गई है। सीएमओ कार्यालय ने मेडिकल कालेज समेत सभी केंद्रों पर टीका लगवाने वालों की सूची उन्हें भेज दी है। मेडिकल में सुबह नौ बजे रिसेप्शन ब्लाक के पास पहला टीका प्राचार्य लगवाएंगे, इसके बाद डा. टीवीएस आर्य, डा. विनय अग्रवाल समेत सभी सीनियर डाक्टर वैक्सीन लेंगे। सभी विभागाध्यक्षों की सूची भेज दी गई है। मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, डफिरन, सुभारती, व संतोष नॄसग पर शहरी चिकित्सा वर्ग के लोग टीका लगवाएंगे, वहीं सरधना, और मवाना में सीएचसी व पीएचसी के स्टाफ वैक्सीन लगवाएंगे। सभी केंद्रों पर 11-11 वायल वैक्सीन भेजी गई हैं। हर वायल में दस-दस खुराक होंगी।

इनका कहना है

मैं इसे महोत्सव के रूप में ले रहा हूं। हमारे देश के वैज्ञानिकों ने महती प्रयास से कोरोना का टीका बनाया है। दूसरा टीका 28वें दिन लगवाऊंगा। मेडिकल के सौ लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग ने जारी कर दी है। सभी को फोन से इत्तला कर दिया गया है। मैं सुबह नौ बजे पहला टीका लगवाऊंगा।

- डा. ज्ञानेंद्र सिंह, प्राचार्य, मेडिकल कालेज

मैं पीएल शर्मा जिला अस्पताल में सुबह टीका लगवाऊंगा। पहले दिन ज्यादातर सरकारी चिकित्साकॢमयों को टीका लगाया जा जा रहा है। मैं स्वयं उत्साहित हूं, साथ ही अपने विभाग को लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित किया है। यह यादगार अनुभव है। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावशाली है।

- डा. अखिलेश मोहन, सीएमओ

तीन चरणों के परीक्षण के बाद लोगों के बीच टीका उपलब्ध हुआ है। मुझे अपने देश के शोध संस्थानों और वैज्ञानिकों पर पूरा भरोसा है। सीरम इंस्टीट्यूट वैक्सीन बनाने के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। आइसीएमआर की कोवैक्सीन भी पूरी तरह कारगर है। मैं कल प्रसन्नतापूवर्क वैक्सीन लगवाऊंगा।

- डा. टीवीएस आर्य, विभागाध्यक्ष, मेडिसिन विभाग, मेडिकल कालेज

chat bot
आपका साथी