COVID-19 In Meerut: मेरठ में खत्‍म हो रहा कोरोना का पीक, संक्रमण दर में आई भारी गिरावट

भयावह महामारी से खुद को 15 दिन और बचा लीजिए उसके बाद संक्रमण अचानक खत्म होने की उम्मीद जगी है। स्वास्थ्य विभाग के सर्विलांस सेल का आंकड़ा बयां कर रहा है कि जिले में अप्रैल के अंतिम सप्ताह के दौरान कोरोना पीक पर था संक्रमण क्षमता लगातार गिर रही है।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 09:27 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 09:27 AM (IST)
COVID-19 In Meerut: मेरठ में खत्‍म हो रहा कोरोना का पीक, संक्रमण दर में आई भारी गिरावट
मेरठ में कोरोना वायरस के संक्रमण दर में आई गिरावट।

मेरठ, जेएनएन। भयावह महामारी से खुद को 15 दिन और बचा लीजिए, उसके बाद संक्रमण अचानक खत्म होने की उम्मीद जगी है। स्वास्थ्य विभाग के सर्विलांस सेल का आंकड़ा बयां कर रहा है कि जिले में अप्रैल के अंतिम सप्ताह के दौरान कोरोना पीक पर था, जहां से वायरस की संक्रमण क्षमता लगातार गिर रही है। आरटी-पीसीआर जांचों में पाजिटिविटी 15 फीसद के आसपास बनी हुई है। मौतों का आंकड़ा अगले दो सप्ताह तक बढ़ने की आशंका है।

रिपोर्ट में जिले में अप्रैल के दौरान संक्रमण की चाल को मापा गया है। पहले सप्ताह में संक्रमण दर तीन फीसद के आसपास थी, दूसरे एवं तीसरे सप्ताह में अचानक केस बढ़ गए। 20 अप्रैल को पहली बार आंकड़ा एक हजार के पार पहुंचा, जब 1240 मरीज मिले। 20 से 30 अप्रैल के बीच रोजाना एक हजार से ज्यादा मरीज मिले और मौतों का आंकड़ा 25 पार कर गया। मंडलीय सíवलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने कहा कि आरटीपीसीआर की दर भरोसेमंद है।

806 नए मरीज मिले, 25 की मौत

कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी धीमी बेशक पड़ी है, लेकिन मौतों का आंकड़ा डराने वाला है। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि मंगलवार को 6652 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 806 मरीज मिले हैं। 1891 मरीज भर्ती किए गए, जबकि होम आइसोलेशन में 4940 मरीजों का इलाज चल रहा है। 1044 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 12748 हो चुकी है। उधर, मेडिकल कालेज में 13 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में पांच अन्य मरीजों की मौत बताई गई है। सुभारती, केएमसी और एप्सनोवा अस्पतालों में दो-दो मरीजों की जान गई। 

chat bot
आपका साथी