सीसीएसयू : प्रवेश प्रक्रिया पर कोविड-19 का असर, कालेजों में रिक्‍त पड़ी हैं 90 हजार सीटें Meerut News

CCSU चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ और उससे जुड़े कालेजों में दूसरे ओपन मेरिट से प्रवेश हो रहे हैं। अब तक स्‍नातक प्रथम वर्ष में 95363 छात्रों के प्रवेश हो चुके हैं। दो दिसंबर तक कालेजों में होंगे प्रवेश।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 06:52 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 06:52 PM (IST)
सीसीएसयू : प्रवेश प्रक्रिया पर कोविड-19 का असर, कालेजों में रिक्‍त पड़ी हैं 90 हजार सीटें Meerut News
CCSU और उससे जुड़े कालेजों में दूसरी ओपन मेरिट से प्रवेश हो रहे हैं।

मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विवि और उससे जुड़े कालेजों में दूसरी ओपन मेरिट से प्रवेश हो रहे हैं। दो दिसंबर तक कालेज इस मेरिट से प्रवेश लेंगे। अभी तक मेरठ और सहारनपुर मंडल के कालेजों में 95363 अभ्‍यर्थियों ने प्रवेश लिया है। अभी भी 90 हजार से अधिक सीटें कालेजों में रिक्‍त पड़ी हैं। 

इस बार कोविड -19 का असर प्रवेश प्रक्रिया पर भी पड़ रहा है। एडेड कालेजों में संचालित सेल्‍फ फाइनेंस कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्‍या कम है। वहीं सेल्‍फ फाइनेंस कालेजों के सामने प्रवेश को लेकर और भी संकट खड़ा हो गया है।  विवि की ओर से इन सीटों को कैसे भरा जाएगा, इसे लेकर सवाल खड़ा है। शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह विवि में प्रवेश समिति की बैठक है। इसमें प्रवेश की पूरी स्‍थिति को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी