मेडिकल इमरजेंसी में बना 65 बेडों का कोविड वार्ड

मेडिकल कालेज में कोविड बेडों के बढ़ाने का सिलसिला बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 08:15 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 08:15 AM (IST)
मेडिकल इमरजेंसी में बना 65 बेडों का कोविड वार्ड
मेडिकल इमरजेंसी में बना 65 बेडों का कोविड वार्ड

मेरठ,जेएनएन। मेडिकल कालेज में कोविड बेडों के बढ़ाने का सिलसिला बना हुआ है। प्राचार्य डा. ज्ञानेंद्र सिंह ने नई इमरजेंसी वार्ड को पुरानी इमरजेंसी में शिफ्ट करने के लिए कहा है। नई इमरजेंसी वार्ड के 65 बेडों को कोविड बेड बनाया जाएगा। डा. धीरज राज ने बताया कि मेडिकल कालेज में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है,ऐसे में कोविड बेडों की जरूरत पड़ेगी। कोविड वर्ड के पास स्थित नई इमरजेंसी में अब सिर्फ कोविड मरीज भर्ती किए जाएंगे। मेडिसिन और सर्जरी वार्ड को पहले फ्लोर पर शिफ्ट किया जाएगा। मेडिकल कालेज में अब 345 कोविड बेड होंगे। 110 बेडों का आइसीयू वार्ड पहले तल पर संचालित हो रहा है। परामर्श केंद्र की काउंसिलिग अगले आदेशों तक बंद : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए परिवार परामर्श केंद्र की काउंसिलिग को अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया है। शनिवार को हुई काउंसिलिग में वरिष्ठ काउंसलरों ने आने से मना कर दिया था। उसके बावजूद भी परिवार परामर्श केंद्र की इंचार्ज मोनिका जिदल ने अपनी टीम के साथ करीब 80 दंपती की काउंसिलिग कराई थी, जिसमें कोविड-19 के नियमों का विशेष ध्यान रखा गया था।

केंद्र इंचार्ज मोनिका जिदल के मुताबिक काउंसिलिग के दौरान दंपती के साथ चार से पांच लोग साथ आते हैं। ऐसे में दंपती व उनके स्वजन को शारीरिक दूरी के साथ ही बैठाया जाता है। उसके बावजूद भी कुछ लोग शारीरिक दूरी व मास्क की अनदेखी करते है। सप्ताह में काउंसिलिंग बुधवार और शनिवार को कराई जाती है। एक सप्ताह में लगभग में 150 से 180 दंपती की काउंसलिग होती है। सभी दंपती को इंटरनेट मीडिया के जरिए सूचना दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी