गृहकर के 35 बड़े बकायेदारों से निगम वसूलेगा 129 करोड़

नगर निगम ने गृहकर के 35 बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Feb 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 04 Feb 2021 07:00 AM (IST)
गृहकर के 35 बड़े बकायेदारों से निगम वसूलेगा 129 करोड़
गृहकर के 35 बड़े बकायेदारों से निगम वसूलेगा 129 करोड़

मेरठ, जेएनएन। नगर निगम ने गृहकर के 35 बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर ली है। इनमें 10 सरकारी कार्यालय हैं तो 25 गैर सरकारी संस्थान शामिल हैं। जिन पर गृहकर, जलकर व सीवरकर का लगभग 129 करोड़ रुपये बकाया है। नगर निगम अब इनसे सख्ती के साथ वसूली करेगा।

नगर निगम की सूची में सरकारी विभागों में 10 बड़े बकायेदारों में सर्विस मैनेजर कार्यशाला, यूपीएसआरटीसी, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआरटीसी डिपो, पीवीवीएनएल अंतर्गत अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड शिव शक्तिनगर, उपखंड अधिकारी 132 सब स्टेशन परतापुर, अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड एक गंगा नगर, अधिशासी अभियंता कार्यालय शास्त्रीनगर, सब स्टेशन परतापुर औद्योगिक क्षेत्र, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड नगरीय पूर्वा फैयाज आदि शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस विभाग, उप्र राज्य वस्त्र निगम लिमिटेड भी गृहकर, जलकर व सीवरकर के बड़े बकायेदार हैं। नगर निगम का दावा है कि इन सभी 10 सरकारी कार्यालयों पर लगभग 45,18,61,362 रुपये गृहकर, जलकर और सीवरकर बकाया है।

गैर सरकारी संस्थानों से वसूली बनी चुनौती

वहीं, नगर निगम ने 25 गैर सरकारी संस्थानों की सूची तैयार की है। जिन पर गृहकर, जलकर व सीवर कर का 83,93,58,314 रुपये बकाया है। इनमें कंकरखेड़ा, मुख्यालय और शास्त्रीनगर जोन की कुछ टायर फैक्ट्री, शिक्षण संस्थान, माल, बड़े प्रतिष्ठान शामिल हैं।

इन्होंने कहा-

गृहकर के बकायेदार गैर सरकारी संस्थानों के खाते सीज किए जाएंगे। प्रतिष्ठानों को सील किया जाएगा। जहां विवाद की स्थिति है, उसका निस्तारण कराया जाएगा। वहीं, सरकारी विभागों के विभागाध्यक्षों से बात कर गृहकर जमा कराया जाएगा। इसके लिए नोटिस भेजा जाएगा।

इंद्र विजय, सहायक नगर आयुक्त द्वितीय

chat bot
आपका साथी