मेरठ : कारपोरेट क्रिकेट में पीवीसी-11, मकबरा क्रिकेट क्लब, लैम्फोर्ड व वीडी वियर ने जीते मैच

मेरठ के करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर खेले जा रहे 15वें अरुण शुक्ला मेमोरियल कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट के सीनियर वर्ग में पीवीसी-11 मकबरा क्रिकेट क्लब लैम्फोर्ड व वीडी वियर ने अपने-अपने मैच जीते। आज फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण होगा।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:11 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:11 AM (IST)
मेरठ : कारपोरेट क्रिकेट में पीवीसी-11, मकबरा क्रिकेट क्लब, लैम्फोर्ड व वीडी वियर ने जीते मैच
करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट आयाेेजित

मेरठ, जागरण संवाददाता। करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर चल रहे 15वें अरुण शुक्ला मेमोरियल कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट सीनियर के तहत सोमवार को चार मैच खेले गए। इनमें पीवीसी-11, मकबरा क्रिकेट क्लब, लैम्फोर्ड व वीडी वियर ने अपने अपने मैच जीते।

पहले मैच में वकास इलेवन के कप्तान ने टास जीता और पहले बलेबजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 17 ओवर में 10 विकेट पर 96 रन बनाए। वकास 20 और दानिश ने 19 रन बनाए। गेंदबाजी में अंकुश ने चार, रजनीश ने तीन विकेट लिए। पीवीसी इलेवन ने 11.4 ओवर में दो विकेट पर निर्धारित लक्ष्‍य प्राप्‍त कर लिया। अक्षय 41 रन व सौरभ शर्मा 35 रन बनाए। गेंदबाजी में वकार को एक विकेट, तारीक को एक विकेट मिला।

दूसरे मैच में टास मकबरा क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसडीएम पैंथर ने 20 ओवर में 7 विकट पर 164 रन बनाए। शारिक ने 58, अभी ने 43 रन बनाए। गेंदबाजी में अफजाल को 2 ओर वसीम को एक विकेट मिला। जवाबी पारी में मकबरा क्रिकेट क्लब ने 15.4 ओवरों में 3 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्‍य प्राप्‍त कर लिया। सचिन यादव 54, फारुख ने 53 रन बनाए। गेंदबाजी में नानू ने 1 विकेट व सौरभ को 1 विकेट मिला। तीसरे मैच में टॉस पहलवान क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता और पहले बलेबाजी करने का फैसला किया।।पहले खेलकर पहलवान क्रिकेट क्लब ने 17.2 ओवर में 10 विकेट पर 97 रन बनाए। हैदर 23 रन, सर्वेश ने 8 रन बनाए। बॉलिंग में अबरार ने 4 विकेट व पंकज ने 3 विकेट लिए। जवाबी पारी में लैम्फोर्ड ने 9.3 ओवर में 1 विकेट पर 100 रन बनाकर विजय पाई। चेतन ने 49 रन व अबरार ने 37 रन बनाए। गेंदबाजी में शिबली को 1 विकेट मिला। चौथे मैच में वीडी वियर के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वीडी वियर ने पहले खेलकर 20 ओवर में 5 विकेट पर 221 रन बनाए। अमर शर्मा ने 50 रन व राहुल चौधरी ने 48 रन बनाए। बॉलिंग में शलभ मिश्रा ने 2 विकेट लिए व सनी को 2 विकेट मिले। जवाबी पारी में मेरठ ब्लास्टर ने 14 ओवरों में 85 रन बनाकर आउट हो गई। जोंटी ने 29 रन व सनी 17 रन बनाए। गेंदबाजी में दुर्गेश यादव ने 4 विकेट व गुड्डू ने 2 विकेट लिए। आयोजक सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि मंगलवार को जूनियर वर्ग का फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि हरवीर सिंह सिसोदिया व कार्यक्रम के अध्यक्ष सौरभ सिसोदिया एमडी लैम्फोर्ड द्वारा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी