Coronavirus Wedding Guidelines: मेरठ में सामूहिक आयोजन से ज्‍यादा संक्रमण का खतरा इन जगहों पर जाने से

कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एहतियात के तौर पर सामूहिक कार्यक्रमों के आयोजन में शामिल होने वाले लोगों की तादाद दो सौ से घटाकर सौ कर दी है। लेकिन शहर के कई स्‍पाट ऐसे जहां इंफेक्‍शन का खतरा ज्‍यादा है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 08:30 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 08:30 AM (IST)
Coronavirus Wedding Guidelines: मेरठ में सामूहिक आयोजन से ज्‍यादा संक्रमण का खतरा इन जगहों पर जाने से
सरकार की कोरोनावायरस की गाइडलाइन के बावजूद कई स्‍थानों पर खतरा ज्‍यादा है।

मेरठ, जेएनएन। Coronavirus Wedding Guidelines मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एहतियात के तौर पर सामूहिक कार्यक्रमों के आयोजन में शामिल होने वाले लोगों की तादाद दो सौ से घटाकर सौ कर दी है जबकि शहर के अलग-अलग हिस्सों में जबरदस्त भीड़ का जमाव बना रहता है। सवारी वाहनों पर भी शारीरिक दूरी बनाए रखने को लेकर कोई व्यवस्था या चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा सख्त रूख नही अपनाया जा रहा है।

ज्‍यादा लापरवाही

ऐसे में यह नही माना जा सकता कि सिर्फ सामूहिक आयोजन में ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की संभावना अधिक है। शहर के कुछ-कुछ बाजार में जाने पर सौ तो क्या कई सौ लोगों का रेला हमेशा नजर आता है। साथ ही लोग बिना मास्क लगाए हुए बेपरवाह ढंग से घूमते नजर आ रहे हैं। ऐसे में सोचना वाली बात यह है कि सामूहिक बाजार से कहीं ज्यादा खतरा इस तरह की लापरवाही से हैं।

यहां रखें विशेष सावधानी

घर हो सार्वजनिक स्थान हर जगह शारीरिक दूरी का ख्याल रखना ही कोरोना बचाव का साधन है। कबाड़ी बाजार, खैरनगर, लालकुर्ती पैंठ, नगर निगम बाजार, जली कोठी, कोटला बाजार, भगत सिंह मार्केट, सदर दाल मंडी, भैंसाली बस अड्डा, भूमिया चौराहा, मेट्रो प्लाजा, घंटाघर रोड आदि जगह सामान्य से अधिक भीड़ रहती है। बचाव के तौर पर यहां जाने से बचें या किसी कारण जाने की स्थिति में अच्छी श्रेणी का मास्क सही तरीके से पहनें और शारीरिक दूरी का विशेष ख्याल रखें।

chat bot
आपका साथी