Coronavirus Vaccination in Meerut: कोरोना वैक्‍सीन के बारे में यह खास बातें जानना भी है बेहद जरूरी

एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शनिवार को मेरठ सहित सभी क्षेत्रों में कोरोना का टीकाकरण शुरू हो गया है। लेकिन इसके साथ ही वैक्‍सीनेशन के बारे में जानना भी जरूरी है। यहां पर कुछ खास बातें कोरोना वैक्‍सीनेशन के बारे में बताई जा रही हैं।

By PREM DUTT BHATTEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 03:30 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 03:30 PM (IST)
Coronavirus Vaccination in Meerut: कोरोना वैक्‍सीन के बारे में यह खास बातें जानना भी है बेहद जरूरी
कोरोना वैक्‍सीनेशन को लेकर कई तथ्‍यों के बारे में जानकारी होना जरूरी है।

मेरठ, जेएनएन। Coronavirus Vaccination in Meerut कोरोना का टीका बड़ी उम्मीदों के साथ लोगों के बीच पहुंचा है, लेकिन कई प्रश्न भी जेहन में हैं। स्वास्थ्य विभाग, यूनीसेफ एवं आइएमए समेत चिकित्सीय संगठनों ने सुझाव पत्र जारी किए हैं। टीकाकरण से जुड़ी तमाम आशंकाओं का समाधान करते हुए बताया गया है कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सेफ है। लेकिन कई तथ्यों का खास खयाल करना होगा।

यह भी जानें

- 18 वर्ष या इससे ज्यादा उम्र वालों को ही लगेगा टीका

- अन्य बीमारी का टीका लगा तो 14 दिन बाद ही कोरोना वैक्सीन

- जिस कंपनी का पहला डोज, दूसरा डोज भी उसी कंपनी का जरूरी

- घातक एलर्जी व शाक में गए मरीज को नहीं लगाना है।

- गर्भवती व दूध पिलाती माताओं को नहीं लगेगी

- कोविड के सक्रिय मरीज व प्लाज्मा लेने वालों को नहीं लगवाना है।

- किसी बीमारी से ग्रस्त अस्पताल में भर्ती मरीज को नहीं लगवानी है।

इन्हें विशेष सावधानी की जरूरत

- जिनमें क्लाटिंग टेंडेंसी यानी थक्का बनने की प्रवृत्ति है

- जिन्हें प्लेटलेट की बीमारी है

ये लगवाएं वैक्सीन

- कोविड से उबरे मरीज, या पोस्ट कोविड बीमारी से जूझ रहे लोग

- हार्ट, न्यूरो, फेफड़े, गुर्दे व मेटोबोलिक बीमारी के मरीज

- कमजोर प्रतिरोधक क्षमता के मरीज, एचआइवी मरीज

chat bot
आपका साथी