Coronavirus Meerut News: कोरोना के टूटे सभी रिकार्ड एक दिन में मिले 1200 से अधिक मरीज, नौ की मौत

आखिरकार जिले में कोरोना का ग्राफ एक हजार को पार करते हुए नए रिकार्ड को छू गया। मंगलवार को 10454 सैंपलों की जांच की गई 1240 में वायरस की पुष्टि हुई। इसमें बीएसए समेत कई अधिकारी एवं राजनीति से जुड़े लोग भी शामिल हैं। नौ लोगों की मौत हो गई।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 09:03 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 09:03 AM (IST)
Coronavirus Meerut News: कोरोना के टूटे सभी रिकार्ड एक दिन में मिले 1200 से अधिक मरीज, नौ की मौत
मेरठ में अबतक की सबसे बड़ी संख्‍या में मरीज मिले।

मेरठ, जेएनएन। आखिरकार जिले में कोरोना का ग्राफ एक हजार को पार करते हुए नए रिकार्ड को छू गया। मंगलवार को संक्रमण की दर 11.88 फीसद पहुंच गई। यह अब तक की सबसे बड़ी दर है। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि मंगलवार को 10,454 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 1240 में वायरस की पुष्टि हुई। इसमें बीएसए समेत कई अधिकारी एवं राजनीति से जुड़े लोग भी शामिल हैं। नौ लोगों की मौत हो गई। 465 मरीज डिस्चार्ज किए गए, जबकि 3054 लोग होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। सीएमओ ने बताया कि नया वायरस बहुत तेजी से संक्रमित हो रहा है।

मेडिकल में आइसीयू फुल, नए बेड बनाए जा रहे : मेडिकल कालेज में रिकार्ड 320 मरीज भर्ती किए गए है, जिसमें सौ नए मरीज शामिल हैं। आइसीयू फुल हो गई है। नए बेड बनाए जा रहे हैं। मेडिकल में 24 घंटे में दस मरीजों मौत हुई है। इसमें दो मेरठ के रहने वाले थे।

1651 पाजिटिव, 13 की मौत

आसपास के जिलों में कोरोना से 13 की मौत व 1651 संक्रमित मिले। सहारनपुर में नौ संक्रमितों की मौत हो गई। 280 की रिपोर्ट पाजिटिव आई। मुजफ्फरनगर में 469 लोग संक्रमित मिले। एक की मौत हुई। बुलंदशहर में 303 संक्रमित मिले। यहां भी एक पीड़ित की मौत हो गई। बागपत में 118 लोग संक्रमित मिले, एक की मौत हो गई। शामली में 290 की रिपोर्ट पाजिटिव आई। बिजनौर में 191 मिले।

32 नए हाटस्पाट बनाए गए

जिले में 32 नए हाटस्पाट बनाए हैं। इसमें कोटला, कानूनगोयान खैरनगर, प्रहलाद नगर, लिसाड़ी गेट, रामनगर इस्लामाबाद, लिसाड़ी रोड, मुमताज नगर, डीडब्ल्यूएच कैंपस, खुशहालनगर, स्वामी पाड़ा, डिफेंस एनक्लेव कंकरखेड़ा आदि शामिल हैं। 

chat bot
आपका साथी