सजगता से ही हारेगा कोरोना

कोरोना का बढ़ते ग्राफ से जनमानस की चिता बढ़ती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 02:15 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 02:15 AM (IST)
सजगता से ही हारेगा कोरोना
सजगता से ही हारेगा कोरोना

मेरठ,जेएनएन। कोरोना का बढ़ते ग्राफ से जनमानस की चिता बढ़ती जा रही है। जीवन भी सुरक्षित रहे और जीविका भी चलती रहे इसको लेकर कई व्यापारी गंभीर पहल कर रहे हैं। मास्क और सैनिटाइज की अनिवार्यता के अलावा कई व्यापारियों ने शो रूम में बचाव के नए प्रयोग भी किए हैं। व्यापारियों का मानना है कि लाकडाउन न लगे और सब सुरक्षित व्यापार करते रहें इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी सावधानी है। कपड़ों के शो रूम में फेरबदल कर उसे किस तरह कोरोना संक्रमण से बचाव के अनुकूल कर लिया गया है। इसकी झलक आबू लेन स्थित यूएस पोलो के स्टोर में देखी जा सकती है। यहां पर पहले डिस्पले काउंटर एक साथ थे। पर शो रूम संचालक ने एक साथ रखे काउंटरों को शो रूम के अलग अलग भागों में शिफ्ट कर दिया। इससे यदि चार पांच ग्राहक एक साथ आ जाएं तो उनमें पर्याप्त दूरी बनी रहे। शो रूम संचालक पंकज नरूला ने बताया कि हमने कोई नया फर्नीचर नहीं बनवाया जो काउंटर थे उन्हें अलग अलग करवा दिया। कपड़ों के ट्रायल को कम कर दिया गया है। इसी के साथ प्रवेश करते ही ग्राहक के हाथों को सैनिटाइज कराया जाता है। सुबह और शाम को सभी काउंटरों को सैनिटाइज किया जाता है। सोशल मीडिया का प्रयोग

कसेरूखेड़ा निवासी विनीत ऊंटवाल की जनरल मर्चेंट की दुकान है। आसपास के क्षेत्र के लोग घरेलू सामान के लिए उनकी दुकान का रुख करते हैं। बताया कि ग्राहकों की संख्या ज्यादा होते ही उनसे सामान की लिस्ट लेकर कुछ देर बाद आने के लिए कहा जाता है, क्योंकि इनकी दुकानदारी कालोनी की है इसलिए कई बार सामान स्वयं घरों में डिलीवर करा देते हैं। प्रयास यह रहता है कि काउंटर पर तीन चार से ज्यादा लोग न खड़े हों। जो ग्राहक लगातार जुड़े हैं उन्हें वाट्सएप नंबर दिया है जिस पर वह अपने सामान की लिस्ट भेजते हैं। जब पैकिग हो जाती है तब उन्हें सूचित कर दिया जाता है। 1301 आबू लेन स्थित यूएस पोलो के शो रूम में शारीरिक दूरी के अनुपालन के लिए व्यवस्थित किया गए काउंटर

1302 पंकज

1303 विनीत

chat bot
आपका साथी