Corona Vaccine: कोरोना के नए स्ट्रेन के बीच मेरठ में 20 लाख से अधिक लोगों ने लगवा ली है पहली डोज

Corona Vaccine मेरठ में आंकड़ों पर ध्यान करें तो लक्षित आबादी के सापेक्ष 44.37 फीसद लोगों पूर्ण रूप से कोरोनारोधी टीकाकरण करा कर सुरक्षित हो चुके हैं। चार दिसंबर तक इस लक्षित आबादी के सापेक्ष 2000903 लोगों को पहली डोज लगवाई जा चुकी है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 11:30 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 11:30 AM (IST)
Corona Vaccine: कोरोना के नए स्ट्रेन के बीच मेरठ में 20 लाख से अधिक लोगों ने लगवा ली है पहली डोज
मेरठ में कोरोना वैक्‍सीन लगाने वालों की संख्‍या बढ़ रही है।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Corona Vaccine कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के बीच मेरठ ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जो सभी के लिए राहत भी लेकर आई है। मेरठ में 4 दिसंबर को 7310 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाकर लक्षित कुल व्यस्क आबादी 2549504 के सापेक्ष 2000903 लोगों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के टीकों की कम से कम पहली डोज लगवा ली है। वहीं पहली डोज लगवा चुके 2000903 के सापेक्ष 1131379 ने दूसरी डोज यानी 56.54 ने फीसद ने पहली डोज लगवा चुके लोगों के सापेक्ष दोनों डोज लगवा ली हैं।

78.48 प्रतिशत लोगों को पहला टीका

आंकड़ों पर ध्यान करें तो लक्षित आबादी के सापेक्ष 44.37 फीसद लोगों पूर्ण रूप से कोरोनारोधी टीकाकरण करा कर सुरक्षित हो चुके हैं। वहीं, 4 दिसंबर तक इस लक्षित आबादी के सापेक्ष 2000903 लोगों को पहली डोज लगवाई जा चुकी है, यानी 78.48 प्रतिशत लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका है। उधर, मौजूदा स्थिति को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग भी मौजूदा मुस्तैदी के साथ टीकाकरण को गति प्रदान करने में जुट गया है।

सोमवार के लिए यह रखा है लक्ष्‍य

इसी के तहत आगामी सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 74700 डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिले भर में 168 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया कि कुल लक्ष्य में से कोवैक्सीन की 22805 व कोविशील्ड की 51895 डोज लगाने का लक्ष्य है। उधर, शनिवार को हुए टीकाकरण में 75 हजार लक्ष्य के सापेक्ष कुल 15914 लोगों ने टीका लगवाया। जिसमें 7310 ने पहली डोज व 8604 ने दूसरी डोज लगवाई।

8604 ने कोविड टीके की दोनों डोज लगवाकर पाई पूर्ण सुरक्षा

मेरठ : सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 74700 डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिले भर में 168 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया कि कुल लक्ष्य में से कोवैक्सीन की 22805 व कोविशील्ड की 51895 डोज लगाने का लक्ष्य है। उधर, शनिवार को हुए टीकाकरण में 75 हजार लक्ष्य के सापेक्ष कुल 15914 लोगों ने टीका लगवाया। जिसमें 7310 ने पहली डोज व 8604 ने दूसरी डोज लगवाई।

chat bot
आपका साथी