Corona Vaccination: कोरोना पर सवालों का यहां मिलेगा जवाब, मेरठ में आज 25 हजार को वैक्‍सीन लगाने का लक्ष्य

Corona Vaccination कोरोना से बचाव के लिए केवल सावधानियां और टीका ही बचाव है। वहीं दूसरी ओर जन समुदाय के लिए कोविड टीकाकरण पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित कर ब्रोशर जारी किया गया है। आज मेरठ में भी बड़ा अभियान है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 08:50 AM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 08:50 AM (IST)
Corona Vaccination: कोरोना पर सवालों का यहां मिलेगा जवाब, मेरठ में आज 25 हजार को वैक्‍सीन लगाने का लक्ष्य
मेरठ में आज 25 हजार लोगों को टीका का लक्ष्‍य रखा है।

मेरठ, जागरण संवाददाता। कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत देश में मार्च-2020 से हुई है, जब पहली बार भारत सरकार ने पूरे देश में एक साथ लॉकडाउन लगाया जिससे की जन समुदाय को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। सभी ने इस वर्ष 2021 में दूसरी लहर की भयावता को भी देखा, सुना और झेला है। इस परिस्थिति में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है जिससे लोगों को वायरस के संक्रमण से बचाया जा सकता है। लोगों की कोविड टीकाकरण के प्रति शंकाओं/भ्रांतियों का समाधान किया जाए। जन समुदाय के लिए कोविड टीकाकरण पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित कर ब्रोशर जारी किया गया है। वहीं दूसरी मंगलवार को मेरठ में 25 हजार को वैक्‍सीन लगाने का लक्ष्‍य रखा गया है।

विश्‍वास पैदा करने उद्देश्‍य

टीकाकरण कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण एवं निर्णायक हथियार है जो न सिर्फ कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रतिरक्षा तंत्र शरीर में विकसित करता है बल्कि यदि कोई व्यक्ति संक्रमित हो भी जाए तो उस व्यक्ति में कोरोना के लक्षणों की तीव्रता को कम करके मृत्यु होने के खतरे को बहुत कम कर देता है। टीकाकरण के प्रति लोगों में विश्वास पैदा करना आवश्यक है इसके लिए आवश्यक है कि लोगों की कोविड टीकाकरण के प्रति शंकाओं/भ्रांतियों का समाधान किया जाए। इस सन्दर्भ में जन समुदाय के लिए कोविड टीकाकरण पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित कर ब्रोशर जारी किया गया है। जिसे जिला स्वास्थ्य

विभाग लोगों तक पहुंचा रहा है। इसमें कुछ प्रमुख प्रश्न निम्नवत है -

- मैं युवा हूँ, मेरी रोग प्रतिरोध क्षमता अच्छी है तो क्या मुझे टीके की जरूरत है। जवाब-कोविड से कोई सुरक्षित नहीं है।

- क्या बच्चे भी संक्रमित हो सकते हैं। हा तो क्या बचाव हैं। जवाब- हां बच्चे भी संक्रमित हो सकते हैं। बच्चों का टीका अभी नहीं आया है, इसीलिए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें।

- क्या स्वास्थ्य विभाग में बिना पंजीकरण टीका लग सकता है। जवाब-हां कुछ जगह क्लस्टर टीकाकरण के तहत टीका भी लगता है।

- क्या टीका का बाद भी मास्क जरूरी है। जवाब-हां मास्क व दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करें।

आज 25 हजार को कोरोनारोधी टीका लगाने का लक्ष्य

मेरठ जिले में आज यानी मंगलवार को 25 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 89 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि कुल 89 केंद्रों में से 18 केंद्रों पर कोवैक्सीन की 4350 डोज लगाई जाएंगी। जबकि 71 केंद्रों पर कोविशील्ड की 20650 डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि कोवैक्सीन शहर में डफरिन, मेडिकल कालेज, नगरीय स्वास्थ्य केंद्र रजबन, राजेंद्र नगर, साबुन गोदाम समेत अन्य जगह लगेगी। उधर, सोमवार को चले टीकाकरण अभियान में 16191 लोगों ने टीका लगवाया। शहरी क्षेत्र में कुल 8228 लोगों ने टीका लगवाया, जबकि ग्रामीण इलाकों में 7963 ने टीका लगवाया।

2828 सैंपलों की जांच में कोई संक्रमित नहीं

मेरठ : सोमवार को जिले में 2828 सैंपलों की जांच में कोई संक्रमित नहीं मिला। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि अब जिले में कोरोना संक्रमण से ग्रसित सात सक्रिय मरीज हैं। इनमें पांच विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं और दो मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

chat bot
आपका साथी