Corona Vaccination News: आज 31100 को कोरोनारोधी टीका लगाने का लक्ष्‍य, 82 केंद्रों पर लगाईं जाएंगी वैक्‍सीन

Corona Vaccination News मेरठ में कोरोना वैक्‍सीन को लेकर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग लगातार अभियान चला रहा है। वहीं शहर में डेंगू में 26 नए मरीज मिले हैं। घरों का सर्वे जारी है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:19 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:19 AM (IST)
Corona Vaccination News: आज 31100 को कोरोनारोधी टीका लगाने का लक्ष्‍य, 82 केंद्रों पर लगाईं जाएंगी वैक्‍सीन
कोरोना टीकाकरण अभियान को मेरठ में लगातार गति मिल रही है।

मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ जिले में वैक्सीन लगवाने से शेष बची आबादी को जिला स्वास्थ्य विभाग तेजी से टीका लगाने में जुटा हुआ है। गुरुवार को जिले में 31100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए कुल 82 केंद्रों के तहत टीकाकरण किया जाएगा।

82 केंद्रों पर अभियान

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया कि 82 केंद्रों में से 54 केंद्रों पर कोविशील्ड की 19800 डोज व 28 केंद्रों पर कोवैक्सीन की 11300 डोज लगाने का लक्ष्य रखा है। उधर, बुधवार को चले टीकाकरण अभियान में 31300 लक्ष्य के सापेक्ष कुल 14386 को टीका लगा। जिसमें शहरी क्षेत्र में कुल 6295 व ग्रामीण इलाकों में 8091 ने टीका लगवाया।

5115 सैंपलों की जांच में मिला एक संक्रमित

मेरठ में बुधवार को 5115 सैंपलों की जांच में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से ग्रसित सक्रिय मरीजों की संख्या तीन रह गई है। जिसमें एक मरीज अस्पताल में इलाजरत है, जबकि एक होम आइसोलेशन पर है।

डेंगू के 26 नए मरीज मिले, 257 पहुंचा आंकड़ा

मेरठ : डेंगू का ग्राफ लगातार चढ़ता जा रहा है। बुधवार को डेंगू के 26 नए मरीज मिलने से रोगियों की कुल संख्या 257 पहुंच गई है। इनमें 134 सक्रिय मरीज हैं और 123 मरीज ठीक हो चुके हैं। डेंगू के सक्रिय 134 मरीजों में से 57 अस्पतालों में भर्ती हैं, वहीं 77 घर पर रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।

रोहटा ब्लाक में मिले डेंगू के दस मरीज, टीमों ने किया सर्वे

मेरठ : डेंगू का हमला लगातार जारी है। जिला स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया विभाग की टीमें अभियान चलाकर डेंगू की रोकथाम में लगी हैं। मंगलवार को जिले में डेंगू के मिले 26 मरीजों में दस रोहटा ब्लाक के हैं। बुधवार को मलेरिया विभाग की टीमों ने सभी इलाकों में जाकर मच्छरों व लार्वा के स्रोत को ढूंढकर भवन मालिकों को नोटिस दिया। साथ ही फागिंग व दवा का छिड़काव कराया।

850 घरों का सर्वे

ब्लाक के रोहटा, नारंगपुर व रासना गांव में दस मरीज सामने आए हैं। बीते शुक्रवार को नारंगपुर गांव में आठ मरीज मिले थे। ऐसे में गांव के लोग चिंतित हैं। जिला मलेरिया अधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि बुधवार को टीमों ने विभिन्न जगहों पर गहन मच्छर व लार्वा रोधी अभियान चलाया। इसमें टीमों ने करीब 850 से अधिक घरों का भ्रमण किया। इनमें टीमों को 11 घरों में लार्वा मिला। इन सभी भवन मालिकों को नोटिस देने की कार्रवाई की गई। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा उनके घरों में लार्वा मिलता है तो जुर्माना समेत अन्य कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही टीमों ने लोगों को जागरूक भी किया।

chat bot
आपका साथी