पीएचसी पर कोरोना टीकाकरण का शुभांरभ

नगर में सोमवार को तीन पीएचसी में कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण का शुभारंभ हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Mar 2021 09:10 PM (IST) Updated:Mon, 08 Mar 2021 09:10 PM (IST)
पीएचसी पर कोरोना टीकाकरण का शुभांरभ
पीएचसी पर कोरोना टीकाकरण का शुभांरभ

मेरठ, जेएनएन। नगर में सोमवार को तीन पीएचसी में कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण का शुभारंभ हुआ। जिसमें तीन पीएचसी में 290 व सीएचसी में 98 बुजुर्गों को राहत का टीका लगाया गया।

सोमवार को खेड़ा, सलावा और अशोक की लाट पीएचसी में सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार के नेतृत्व में करीब दस बजे टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ। डा. राजेश कुमार ने बताया कि खेड़ा में 97, सलावा में सौ, अशोक की लाट पीएचसी में 93 और सीएचसी में 98 यानि कुल 388 बुजुर्गों को निर्धारित प्रक्रिया के तहत कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया गया।

वहीं, सरूरपुर सीएचसी प्रभारी डा. ओपी जायसवाल ने बताया कि सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार तथा शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड 19 के टीकाकरण का कार्य शुरू किया जा रहा है। सोमवार को सरूरपुर सीएचसी में 29, करनावल में 28 और छुर में 43 बुजुर्गों को टीका लगा।

दबथुवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि 35 बुजुर्गों को टीका लगाया गया। जिनमें 10 महिलाएं और 25 पुरुष हैं। फार्मेसिस्ट रामकुमार, तपन शर्मा, उषा कमल, एएनम शोभा शर्मा, नीलम रानी, साक्षी व शंभू आदि मौजूद रहे।

फोटो परिचय:8मावा112: खरखौदा थाने में महिलाओं को सम्मानित करते हुए इंस्पेक्टर संजय शर्मा सौ. पुलिस

कैंसर पीड़ित महिला को निश्शुल्क डाला किमोपोर्ट : सोमवार को महिला दिवस के अवसर पर लालपुर स्थित एनसीआर इंस्टीट्युट ऑफ मेडिकल साइंसेज में कैसर से पीड़ित महिला रोगी को निश्शुल्क किमोपोर्ट डाला गया।

संस्थान के महानिदेशक डा. अश्वनी शर्मा ने बताया कि एनेस्थेसियोलाजी विभाग के प्रोफेसर मनीष जैन ने मोदीनगर निवासी 47 वर्षीय सीमा गोयल पत्नी आमोद गोयल को कीमो पोर्ट निश्शुल्क डाला। सीमा छाती के कैंसर से पीड़ित है। रोगी व स्वजन ने संस्था का आभार जताया है।

chat bot
आपका साथी