Corona Vaccination In Meerut: अब सोमवार से शहर में रोजाना 6500 युवाओं को वैक्सीन लगाने का लक्ष्‍य

उपलब्ध टीका के आधार पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि सोमवार से रोजाना 6500 युवाओं को वैक्सीन लगाई जाएगी। इनमें 4300 डोज कोविशील्ड की और शेष 2200 कोवैक्सीन की होगी। टीकाकरण के लिए रविवार सुबह से खुलने वाले पोर्टल पर स्लाट बुकिंग करानी होगी।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:50 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:50 AM (IST)
Corona Vaccination In Meerut: अब सोमवार से शहर में रोजाना 6500 युवाओं को वैक्सीन लगाने का लक्ष्‍य
कोविशील्ड की 4300 और कोवैक्सीन की 2200 डोज रोजाना लगाई जाएगी।

मेरठ, जेएनएन। Corona Vaccination In Meerut मेरठ में स्वास्थ्य विभाग ने अगले सप्ताह के लिए टीकाकारण का कार्यक्रम जारी कर दिया है। उपलब्ध टीका के आधार पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि अब सोमवार से रोजाना 6500 युवाओं को वैक्सीन लगाई जाएगी। इनमें 4300 डोज कोविशील्ड की और शेष 2200 कोवैक्सीन की होगी। टीकाकरण के लिए रविवार सुबह से खुलने वाले पोर्टल पर स्लाट बुकिंग करानी होगी।

बुकिंग है जरूरी

युवाओं की दूसरी डोज के लिए भी स्लाट बुकिंग जरूरी है। फिलहाल 41 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। महिला और अभिभावक स्पेशल केंद्र पूर्व की भांति दो-दो ही रहेंगे। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले लोगों का टीका पूर्व की भांति तय केंद्रों पर होगा। इनके लिए स्लाट बुकिंग अनिवार्य नहीं की गई है। बता दें कि इस सप्ताह के अंतिम दिन मेरठ में कुल 13 हजार 902 लोगों को टीका लगाया गया। इसके साथ ही मेरठ में कुल टीकाकरण 7.35 लाख के पास पहुंच गया है।

टीकाकरण जरूरी है

टीकाकरण को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं। आप किसी के बहकावे में न आएं। कोरोना से बचाव का सबसे अहम माध्यम टीका है। दूसरी लहर में यह प्रमाणित भी हो गया है कि जिन्होंने टीका लगवाया वे या तो संक्रमण से बचे या संक्रमित हुए भी तो उन्हें बेहद कम दिक्कत हुई। इसलिए हर नागरिक को टीका लगवाना चाहिए।

- डा. यशवीर, ईएमओ, जिला अस्पताल

टीकाकरण का अब तक का हिसाब-किताब

आयु वर्गवार टीकाकरण

18-44: 202472

45-60: 263537

60 से ऊपर: 153960

पुरुष : 340868

महिला: 279062

कोविशील्ड: 625396

कोवैक्सीन: 109550

शनिवार को टीकाकरण की स्थिति

कुल टीकाकरण: 13902

कोविशील्ड: 10784

कोवैक्सीन: 3218

18-44 आयु वर्ग: 5440

पहली डोज: 4981

(कोविशील्ड: 4238, कोवैक्सीन: 743)

दूसरी डोज: 459

(सभी कोवैक्सीन)

45 से ऊपर: 8562

ग्रामीण क्षेत्र: 7743

शहरी क्षेत्र: 819

पहली डोज: 5996

ग्रामीण क्षेत्र: 5700

शहरी क्षेत्र: 296

दूसरी डोज: 2566

ग्रामीण क्षेत्र: 2043

शहरी क्षेत्र: 523 

chat bot
आपका साथी