Corona Vaccination: मेरठ में आज 14200 लोगों को बूस्टर डोज लगाने के लिए चलेगा अभियान

Corona Vaccination कोरोना वैक्‍सीनेशन को लेकर मेरठ के लोगों में उत्‍साह देखा जा रहा है। शनिवार को भी बूस्‍टर डोज के लिए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने बड़ा लक्ष्‍य रखा है। मेगा टीकाकरण अभियान का दौर अभी जारी रहेगा। जागरूक भी किया जा रहा है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 09:30 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 09:30 AM (IST)
Corona Vaccination: मेरठ में आज 14200 लोगों को बूस्टर डोज लगाने के लिए चलेगा अभियान
शुक्रवार को मेरठ में 47,348 ने लगवाया महामारी से बचाव का टीका।

मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ में अधिक से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव का टीका लगाने के लिए शुक्रवार को विशेष रूप से मेगा टीकाकरण अभियान चलाया गया। टीकाकरण को लेकर लोगों में भी जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। जिसमें कुल 47348 लोगों ने टीका लगवाया। कई केंद्रों पर लक्ष्य से अधिक लोगों के पहुंचने से वैक्सीन की अतिरिक्त डोज की व्यवस्था की गई। टीकाकरण का अभियान बड़े पैमाने पर जारी रहेगा। कोरोना को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग किसी की प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहता है। लोगों को लगातार टीकाकरण के प्रेरित किया जा रहा है।

मेगा टीकाकरण अभियान

इस मेगा टीकाकरण अभियान में शासन की ओर से जिले को 69 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जबकि स्वास्थ्य विभाग ने 70550 डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि कुल लगे 47348 टीकों में 29111 ने पहली डोज व 18237 ने दूसरी(बूस्टर) डोज लगवाई।

ऐसे की है तैयारी

इसके लिए वैक्सीन की कुल 4593 वायल प्रयोग में लाई गईं। कोविशील्ड की 41805 डोज व कोवैक्सीन की 5543 डोज लगाई गईं। ग्रामीण क्षेत्र में 32271 डोज और शहरी क्षेत्र में 15077 ने टीका लगवाया। उधर शनिवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान में 14200 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 76 केंद्रों के तहत टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें 60 केंद्रों पर कोविशील्ड की 10650 डोज व 16 केंद्रों पर कोवैक्सीन की 3550 डोज लगाई जाएंगी।

ग्लोबल पीस फाउंडेशन ने लगाया टीकाकरण शिविर

वहीं मेरठ के खैरनगर बाजार में सामाजिक संगठन ग्लोबल पीस फाउंडेशन के तहत मदरसा तालीमुल कुरान एकेडमी में निश्शुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन हुआ। जिसको लेकर फाउंडेशन के अध्यक्ष मौलाना आजिम नदवी ने बताया कि शिविर में काफी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान समाजसेवी सरबजीत सिंह कपूर, मुफ्ती असद नदवी, राहत नदवी, मुफ्ती सुहैल समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी