Coronavirus Update: जांच में तेजी के साथ ही पांव पसार रहा संक्रमण, देखिए 16 नए हॉटस्‍पॉर्ट की सूची Meerut News

जांच में तेजी के साथ ही संक्रमण का पारा भी चढ़ने लगा है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने 4156 सैम्पल की जांच की। इनमें 71 पॉजिटिव मिले हैं। साथ ही 16 नए हॉटस्‍पॉट भी बन गए।

By Prem BhattEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 01:30 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 01:30 PM (IST)
Coronavirus Update: जांच में तेजी के साथ ही पांव पसार रहा संक्रमण, देखिए 16 नए हॉटस्‍पॉर्ट की सूची Meerut News
Coronavirus Update: जांच में तेजी के साथ ही पांव पसार रहा संक्रमण, देखिए 16 नए हॉटस्‍पॉर्ट की सूची Meerut News

मेरठ, जेएनएन। Coronavirus Update जांच में तेजी के साथ ही संक्रमण का पारा भी चढ़ने लगा है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने 4156 सैम्पल की जांच की। इनमें 71 पॉजिटिव मिले हैं। उधर, दो मरीजो की कोरोना से मौत हो गई। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि रविवार को ब्रह्रमपुरी निवासी 68 साल और तिलकपुरा निवासी 58 साल के मरीज की मौत हो गयी। रविवार को 4461 सैंपल लिए गए। इनमें से 4156 की जांच की गई। 

सैनिक और पुलिसकर्मी भी शामिल

इसमें सैनिक, पुलिसकर्मी, हेल्थ वर्कर, बैंककर्मी, फील्ड वर्कर, दुकानदार, व्यापारी, छात्र,गृहणी समेत कई संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि संक्रमण की दर ज्यादा नहीं है। 4452 सैम्पल की जांच अभी पेंडिंग है। 33 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। ठीक होने वालों की संख्या 943 तक पहुंच गई। जिले में 485 एक्टिव केस हैं। उधर, घर-घर सर्वे में अंतिम दिन 1247 टीमों ने करीब 63 हजार घरों का निरीक्षण किया। इनमें 353 संदिग्ध रोगी मिले।

38 लाख लोगों का सर्वे, 4122 संदिग्ध मिले

घर-घर सर्वे कार्यक्रम रविवार को समाप्त हो गया। कार्यक्रम में अब तक 13498 टीमें 38.57 लाख लोगों तक पहुंच चुकी हैं। इनके बीच 4122 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए। इनकी जांच की जा रही है। बड़ी संख्या में लोगों का एंटीजन टेस्ट किया जा चुका है। सर्वे में सबसे ज्यादा 20 हजार से अधिक शुगर, 9580 बीपी, 2349 खांसी, 1118 सांस और 2126 हार्ट के मरीज मिले। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया इस सर्वे में जांच किए गए लोगों में संक्रमण की दर सिर्फ डेढ़ फीसद के आसपास मिली है। रविवार के बाद भी कई संवेदनशील इलाकों में घर घर सर्वे कार्यक्रम चलता रहेगा।

शहर और गांवों में 16 नए हॉटस्पॉट

सीएमओ की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक शहर में एकता नगर रुड़की रोड, शिवपुरम दिल्ली रोड, राधा गार्डन कालोनी मवाना रोड, रामनगर कंकरखेड़ा, जनता कालोनी मोदीपुरम, शाक्यपुरी कंकरखेड़ा, लालकुर्ती वाल्मीकि मंदिर के पास तथा जजेज कंपाउंड मंगलपांडेनगर आदि इलाकों में संक्रमण मिला है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में परीक्षितगढ़ ब्लाक का गांव खजूरी, आनंद निकेतन कालोनी लावड़ रोड, मोहल्ला धर्मपुरा रामतलैया मंदिर के पास सरधना, गांव मटौरा हस्तिनापुर, गांव अगवानपुर परीक्षितगढ़, पावली खुर्द, गांव घाट तथा गांव मैथना में संक्रमण मिला है।

तीन सिपाही हुए पॉजिटिव

कंकरखेड़ा के कार्यवाहक इंस्पेक्टर क्राइम नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि थाना प्रभारी के पिता की बीमारी की वजह से मौत हुई है। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी, जबकि उनकी पत्नी शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। रविवार को इंस्पेक्टर प्रभारी की मां की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। इंस्पेक्टर क्राइम ने बताया कि कंकरखेड़ा के तीन पुलिसकर्मी शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मिले थे। वहीं रविवार को और तीन पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

ई-ब्लाक शास्त्रीनगर समेत 10 एपी सेंटर ग्रीन जोन बने

शास्त्रीनगर ई-ब्लाक समेत जिले के 10 हॉटस्पॉट एवं एपी सेंटर (कालोनी एवं क्षेत्र) ग्रीन जोन में बदल गए हैं। डीएम अनिल ढींगरा ने रविवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। ग्रीन जोन क्षेत्र में बदले गए ई-ब्लाक शास्त्रीनगर, सेक्टर तीन सद्भावना पार्क, मंगल पांडेय नगर, करीमनगर, ढोलकी मोहल्ला सदर थाना, मोहल्ला मुन्नालाल मवाना, ग्राम सरधना देहात सरधना, सरधना ग्राम छबड़िया, जानी रेजीडेंसियल ब्लाक थाना, ग्राम पचपेड़ा ब्लाक रजपुरा व ग्राम थिरोट रोहटा शामिल हैं। 

chat bot
आपका साथी