Corona In Meerut: डीएम बोले-कंटेनमेंट जोन में करें सख्ती,वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की समीक्षा

मेरठ के डीएम के. बालाजी ने जनपद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को किए जा रहे प्रयासों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कंटेनमेंट जोन सख्ती के साथ निर्धारित करने तथा उनमें नियमों का सख्ती के साथ पालन कराने का निर्देश दिया।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 04:46 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 04:46 PM (IST)
Corona In Meerut: डीएम बोले-कंटेनमेंट जोन में करें सख्ती,वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की समीक्षा
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए डीएम ने सख्‍त रुख अपनाया है।

मेरठ, जेएनएन। Corona In Meerut मेरठ में जिलाधिकारी के. बालाजी ने गुरुवार शाम जनपद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को किए जा रहे प्रयासों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कंटेनमेंट जोन सख्ती के साथ निर्धारित करने तथा उनमें नियमों का सख्ती के साथ पालन कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रत्येक संक्रमित मरीज के कम से कम 25 कांटेक्ट को ट्रेस किया जाए। उनकी जांच सुनिश्चित की जाए। होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे मरीजों को मेडिकल किट अवश्य उपलब्ध कराने तथा घर और अस्पताल में रहने वाले मरीजों से रोजाना बात करने का निर्देश भी दिया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, अपर जिला अधिकारी नगर अजय तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मदन सिंह गब्र्याल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन, उपजिला अधिकारी मवाना कमलेश गोयल, सरधना अमित कुमार भारतीय, सर्विलांस अधिकारी डा अशोक तालियान, सभी चिकित्साधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी, सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/ नगर पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी