कोरोना महामारी का खौफ, टीके के लिए सीएचसी पर लगी लाइन

कोरोना महामारी का खौफ अब सिर चढ़ने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 09:15 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 09:15 PM (IST)
कोरोना महामारी का खौफ, टीके के लिए सीएचसी पर लगी लाइन
कोरोना महामारी का खौफ, टीके के लिए सीएचसी पर लगी लाइन

मेरठ,जेएनएन। कोरोना महामारी का खौफ अब सिर चढ़ने लगा है। कभी वैक्सीनेशन के लिए लोगों को सीएचसी बुलाते स्वास्थकर्मी थक जाते थे लेकिन अब खुद लोग यहां पहुंच रहे और लाइन लगा रहे हैं। शनिवार को 150 लोगों को जीवन बचाने का टीका लगा तो 140 लोगों की जांच हुई।

कोरोना महामारी महानगरों से निकलकर कस्बों व गांवों तक पहुंच चुकी है। जिससे लोगों में इससे बचाव के लिए वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता बढ़ी है। मवाना व आसपास गांवों में मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। सीएचसी प्रभारी डा. सतीश भास्कर ने कहा कि प्रतिदिन 150से अधिक लोगों को वैक्सीन लग रही है। वहीं, संक्रमण की जांच के लिए भी लैब पर प्रतिदिन 100 से अधिक लोग पहुंच रहे हैं। शनिवार को 150लोगों को वैक्सीनेशन किया गया तो 140लोगों की जांच की गयी। पीएचसी समेत कई स्थानों पर टीकाकरण

डा. सतीश भास्कर ने बताया जीवन को बचाने के लिए सीएचसी के डाक्टर ड्यूटी टाइम की परवाह नहीं कर रहे। सीएचसी के साथ पीएचसी समेत गांवों में कैंप लगाकर टीकाकरण व जांच की जा रही है। लोग पहले डरते थे लेकिन जागरूकता फैला कर से टीके के प्रति डर पर पार पाने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने सख्ती की तो सड़कों पर कम निकले लोग: कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को ²ष्टिगत रखते हुए पुलिस ने भी लाकडाउन के

दौरान सख्ती करनी शुरू कर दी है। जरूरी सामान के लिए दी गई छूट के बाद पुलिस ने समय से बाजार बंद कराया तथा सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर सख्ती की। हालांकि शनिवार को पुलिस द्वारा कोई भी चालान नही किया गया। लेकिन पुलिस की सख्ती को देखते हुए लोगों ने बिना वजह घरों से बाहर घूमने से परहेज किया। थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि लोगों को सचेत किया जा रहा है कि वे अपने घरों पर ही रहे। केवल जरूरी सामान लेने के लिए ही बाहर निकले। संसू

----------------------------------------

चीनी मिल ने 58 करोड़ गन्ना भुगतान भेजा

मवाना : चीनी मिल प्रबंधन ने चालू पेराई सत्र में किसानों के गन्ने का 8 जनवरी से 23 जनवरी तक का गन्ना मूल्य भुगतान 58 करोड़ रुपये संबंधित समितियों को भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए चीनी मिल के महाप्रबंधक

गन्ना एवं प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद बालियान ने बताया कि मिल चालू पेराई सत्र में अब तक किसानों को 285.65 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है।

chat bot
आपका साथी