काशी में रोड़ी-बदरपुर कोटिंग तो परतापुर में इंटरकनेक्‍टर के लिए डिवाइडर बनना शुरू

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के कार्य ने पकड़ी रफ्तार। मार्च-2019 के अंत तक कार्य समाप्त किया जाना है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 05:10 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 05:10 PM (IST)
काशी में रोड़ी-बदरपुर कोटिंग तो परतापुर में इंटरकनेक्‍टर के लिए डिवाइडर बनना शुरू
काशी में रोड़ी-बदरपुर कोटिंग तो परतापुर में इंटरकनेक्‍टर के लिए डिवाइडर बनना शुरू

मेरठ (जेएनएन)। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। हालांकि दो दिन पहले अछरौंडा में किसानों ने मुआवजे को लेकर कार्य बंद करा दिया था, लेकिन प्रशासन ने फोर्स लगाकर कार्य को शुरू करा दिया था। वहीं, शुक्रवार को सांसद ने एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ भूड़बराल में बनाए जा रहे इंटरकनेक्टर का निरीक्षण किया था।

एक्सप्रेस-वे के कार्य ने पकड़ी रफ्तार

काशी और अछरौंडा में एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य रफ्तार से चल रहा है। परतापुर में दिल्ली-देहरादून बाईपास पर बनाए जाने वाले इंटरकनेक्टर के लिए डिवाइडर बनाने का कार्य रविवार को शुरू हो गया। उधर, काशी में भी मैदान को समतल कर उस पर रोड़ी-बदरपुर कोटिंग डालनी शुरू कर दी गई।

रजवाहे पर कार्य शुरू

भूड़बराल से आगे पडऩे वाले रजवाहे को बंद कर दिया गया है। इसकी शुरुआत में ही इस पर पिलर डालने की तैयारी है, जिससे किसानों को मिलने वाला पानी भी रुक सकता है। इस पर रविवार को जेसीबी मशीन द्वारा खोदाई पूरी की गई। वहीं दोनों ओर पिलर को खड़े करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। 

chat bot
आपका साथी