सात वचन निभाने के वादे के साथ चुनाव में उतरेगी कांग्रेस, जान‍िए क्‍या हैं ये वादे

जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष अवनीश काजला की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय बुढ़ाना गेट पर हुई। जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि 26 अक्टूबर में किठौर विधानसभा और 27 अक्टूबर को हस्तिनापुर विधानसभा में बूथ लेबिल कार्यकर्तओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 04:38 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 04:38 PM (IST)
सात वचन निभाने के वादे के साथ चुनाव में उतरेगी कांग्रेस, जान‍िए क्‍या हैं ये वादे
चुनाव के लिए यह है कांग्रेस की तैयारी।

मेरठ, जेएनएन। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष अवनीश काजला की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय बुढ़ाना गेट पर हुई। जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि 26 अक्टूबर में किठौर विधानसभा और 27 अक्टूबर को हस्तिनापुर विधानसभा में बूथ लेबिल कार्यकर्तओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर उत्तर प्रदेश की जनता के साथ प्रियंका वाड्रा के नेतृत्व में सात वचन निभाएगी। बैठक में विधानसभा प्रशिक्षण शिविर व विधानसभा और ग्राम सभा की समीक्षा की गई। बैठक में प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, सलीम खान,आशा राम, इमरान ,सत्यप्रकाश शर्मा ,इकरामुद्दीन अंसारी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये हैं कांग्रेस के सात वचन

1- महिलाओं को विधानसभा चुनावों में 40 फीसद टिकट ।

2-छात्राओं को स्मार्टफोन व स्कूटी।

3-किसानों का पूरा कर्जा माफ।

4-2500 रु0 गेंहू-धान,400 रुपये कुन्तल गन्ना किसान पाएगा।

5-बिजली का बिल सब का हाफ और कोरोना काल का बकाया नहीं देना होगा।

6-कोरोना काल की आर्थिक मार दूर की जाएगी।प्रति परिवार को 25000 हजार रुपये दिए जाएंगे।

7-20लाख सरकारी रोजगार दिए जाएंगे। 

chat bot
आपका साथी