संसद ठप करने पर देश से माफी मागे काग्रेस

सासद ने कहा कि सामंतवादी सोच की शिकार काग्रेस पार्टी जनादेश का सम्मान करना भूल गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Apr 2018 03:48 PM (IST) Updated:Thu, 12 Apr 2018 03:48 PM (IST)
संसद ठप करने पर देश से माफी मागे काग्रेस
संसद ठप करने पर देश से माफी मागे काग्रेस

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर कमिश्नरी पार्क में धरना देते हुए भाजपाइयों ने काग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उपवास अनशन का नेतृत्व कर रहे सासद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रहित के तमाम मुद्दों को दरकिनार करते हुए काग्रेस ने संसद को रोककर लोकतंत्र का अपमान किया है। सासद ने कहा कि सामंतवादी सोच की शिकार काग्रेस पार्टी जनादेश का सम्मान करना भूल गई है। जब लोकसभा अध्यक्ष ने तमाम मुद्दों पर बहस की अनुमति दे दी तब भी काग्रेस ने सदन की मर्यादा का ध्यान नहीं दिया। उन्होंने गैरजरूरी तरीके से संसद की नियमावली से भी खिलवाड़ किया और लोकसभा अध्यक्ष पर भी अनर्गल आरोप लगाए। जिससे संसदीय प्रक्त्रिया में अमूमन बचा जाता है कहा कि एक गरीब परिवार से निकले व्यक्ति को प्रधानमंत्री के रुप में काग्रेस स्वीकार नहीं कर पा रही है। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले पर सदन में चर्चा को लेकर केंद्र सरकार तैयार थी किंतु काग्रेस ने सारा मामला महज नीरव मोदी पर फोकस करने का हठ दिखाया। सासद ने कहा कि विपक्षियों के पास जमीनी और सच्चे मुद्दों की कमी थी जिसकी वजह से उन्होंने मोदी सरकार पर गैर जिम्मेदाराना आरोप लगाए। सासद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा के मोसुल में मारे गए सभी भारतीयों को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुरू से ही पारदर्शिता रखी। मौत की अंतिम पुष्टि ना होने तक उन्होंने इस तथ्य को सदन में इसी संजीदगी की वजह से नहीं रखा, किंतु पुष्टि होने के बाद सुषमा स्वराज और विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने सभी मृतकों का पार्थिव शरीर उनके परिजनों को उपलब्ध कराया। हर प्रकार के सहयोग का भरोसा भी दिया। इस मुद्दे पर भी काग्रेस ने जिस ओछेपन के साथ संसद में अवरोध पैदा किया उसके लिए देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। दलितों पर भाजपा की ओर से सफाई देते हुए कहा के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के आदशरें का जितना सम्मान भाजपा ने किया इतना कभी किसी दल ने नहीं किया। अटल बिहारी बाजपेई की सरकार के रहते डॉ आबेडकर को भारत भारत पुरस्कार भी दिया गया। उधर विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल एवं सत्यवीर त्यागी ने मायावती पर हमला बोलते हुए उन्हें 1995 में गेस्ट हाउस गेस्ट हाउस काड की याद दिलाई। कहा की जिस भाजपा ने बहन मायावती को तीन बार मुख्यमंत्री बनाया। भाजपा विधायक ब्रह्मदत्त द्विवेदी ने गेस्ट हाउस में मायावती की जान बचाई ,आज वह डॉ अंबेडकर के सिद्धातों को ताक पर रखकर सपा से हाथ मिलाते हुए भाजपा पर हमला बोल रही हैं। इधर भाजपा के व्यापारी नेता विनीत शारदा ने उपवास अनशन का विषय बदलते हुए भारत को पाकिस्तान बनने की ओर बढ़ता हुआ देश बताया। कहा कि मुस्लिमों की आबादी बहुत तेजी से बढ़ रही है जबकि जनसंख्या नियंत्रण सिर्फ हिंदू ही कर रहा है, यह खतरनाक संकेत है कमिश्नरी पार्क में उपवास अनशन पर बैठने वालों में पूर्व विधायक रणवीर राण सरोजिनी अग्रवाल पूर्व विधायक अमित अग्रवाल पूर्व विधायक अमित अग्रवाल क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख देवेंद्र गुर्जर नरेश गुर्जर अजय गुप्ता विजेंद्र अग्रवाल पूर्व एमएलसी लोकेश प्रजापति नगर महामंत्री संजय त्रिपाठी पूर्व महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज समेत कई अन्य ने भी संबोधित किया। मेरठ दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक सिवाल खास विधायक जितेंद्र सतवाई और सरधना विधायक संगीत सोम नहीं पहुंचे थे। जिसकी कार्यक्रम में चर्चा रही।

chat bot
आपका साथी