मेरठ में कांग्रेस सेवादल इन मांगों के साथ निकालेगा किसान अधिकार यात्रा Meerut News

मेरठ लोहियानगर स्थित सेवादल कार्यालय पर जिला कांग्रेस सेवादल कमेटी की एक बैठक हुई। कांग्रेस सेवादल किसानों के मुद्दों को लेकर आगामी 31 अगस्त को किसान अधिकार यात्रा निकालेगी।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 05:29 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 05:29 PM (IST)
मेरठ में कांग्रेस सेवादल इन मांगों के साथ निकालेगा किसान अधिकार यात्रा Meerut News
मेरठ में कांग्रेस सेवादल इन मांगों के साथ निकालेगा किसान अधिकार यात्रा Meerut News

मेरठ, जेएनएन। लोहियानगर स्थित सेवादल कार्यालय पर जिला कांग्रेस सेवादल कमेटी की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष रोहित गुर्जर ने की। बैठक में तय हुआ कि कांग्रेस सेवादल किसानों के मुद्दों को लेकर आगामी 31 अगस्त को भैसा बुग्गियों द्वारा "किसान अधिकार यात्रा" निकालेगी। जिसकी शुरुआत लोहियानगर से होगी और समापन कमिश्नर को किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन देकर होगा। जागृति विहार एक्सटेंशन 2 योजना के लिए आवास एवं विकास परिषद द्वारा अधिग्रहण की गई काजीपुर, सराय काजी व मेरठ कस्बे के किसानों की जमीन के मुआवजे 666 रुपए प्रति वर्ग मीटर बढ़ा कर दिए जाने व किसानों को दिए जाने वाले विकसित भूखंड की मांग को जल्द से जल्द निस्तारण किये जाने मांग की जाएगी। किसानों को जल्द से जल्द गन्ने का पूरा पेमेंट देने की मांग की जाएगी। साथ ही किसानों के नलकूपों का पिछले छह महीने का बिजली बिल माफ करने व आगामी एक साल के लिए बिजली बिल आधा करने, किसानों के घर के बिजली बिल का एक साल तक सरचार्ज माफ करने, किसानों को प्रति एकड़ दो खाद के कट्टे मुफ्त दिए जाने और निश्शुल्क बीज उपलब्ध कराने की मांग भी की जाएगी और आर्थिक नुकसान की वजह से किसान अपने बच्चों की फीस देने में असमर्थ है इसलिए स्कूलों की फीस माफ करने की भी मांंग भी की जाएगी। जिसमें मोहम्मद नौशाद, अनुज भड़ाना, ऋषभ समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी