कांग्रेस प्रत्याशी ने गिनाई प्राथमिकताएं

मेरठ-सहारनपुर स्नातक एमएलसी पद के कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र कुमार गौड़ शुक्रवार को पत्रकारों से रूबरू हुए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 10:10 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 10:10 PM (IST)
कांग्रेस प्रत्याशी ने गिनाई प्राथमिकताएं
कांग्रेस प्रत्याशी ने गिनाई प्राथमिकताएं

मेरठ, जेएनएन। मेरठ-सहारनपुर स्नातक एमएलसी पद के कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र कुमार गौड़ शुक्रवार को पत्रकारों से रूबरू हुए। बाउंड्री रोड स्थित एक होटल में वार्ता करते हुए अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। कहा कि उनकी प्राथमिकता पुरानी पेंशन को लागू करना व क्षेत्र में आइटी संस्थान बनवाकर युवाओं का समृद्ध विकास करना है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व जितने भी लोग चुनाव लड़े हैं, किसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय सहित अन्य सुविधाएं दिलाने का प्रयास किया जाएगा। वित्तविहीन स्कूलों के शिक्षकों व स्टाफ की समस्याओं का समाधान भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है। पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, मोनिदर सूद, पूर्व शहर अध्यक्ष कृष्ण कुमार किशनी, प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, चौधरी यशपाल सिंह मौजूद रहे।

अधिकारी अब मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे : उप्र विधान परिषद, मेरठ खंड शिक्षक व स्नातक चुनाव के चलते जिला प्रशासन ने अधिकारियों व कर्मचारियों के मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी है। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं। सीडीओ ईशा दुहन ने इस बारे में समस्त कार्यालय अध्यक्षों को आदेश जारी किए हैं। मेरठ खंड शिक्षक व स्नातक चुनाव के लिए मतदान एक दिसंबर को होगा, जबकि मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी। सीडीओ ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है, जिसमें समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि सरकारी कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी एमएलसी चुनाव के कारण बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोडे़ंगे। उन्होंने विभागाध्यक्षों को यह भी निर्देश जारी किए गए कि वे अपने कार्यालय में शनिवार और रविवार के लिए ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं, जिससे चुनाव की ड्यूटी की प्राप्ति व वितरण किया जा सके। इसके लिए किसी अधिकारी व कर्मचारी को नामित करें। नामित अधिकारी व कर्मचारी से लेकर 29 नवंबर तक प्रतिदिन नजारत कलक्ट्रेट से समन्वय बनाकर रखें। उन्होंने कलक्ट्रेट स्थित नजारत से ड्यूटी प्राप्त कराने के निर्देश भी दिए।

chat bot
आपका साथी