अधिवक्ताओं की शोकसभा, न्यायिक कार्य से रहे विरत

तमिलनाडु में हुए विमान हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत व अन्य सैनिकों की मौत प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:29 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:29 PM (IST)
अधिवक्ताओं की शोकसभा, न्यायिक कार्य से रहे विरत
अधिवक्ताओं की शोकसभा, न्यायिक कार्य से रहे विरत

मेरठ,जेएनएन। तमिलनाडु में हुए विमान हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत व अन्य सैनिकों की मौत पर सारा देश सदमे हैं। मवाना तहसील में गुरुवार को अधिवक्ताओं ने शोकसभा कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। वहीं, पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे।

गुरुवार को तहसील मवाना की बार व सिविल बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता बार हाल में एकत्र हुए और सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका और सैन्य अफसरों के निधन पर दो मिनट का मौन रखा और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव कंसल, अशोक राजवंशी, सचिव बिजेंद्र पाल सिंह, समीर त्यागी, मोहम्मद असलम, एडवोकेट आदेश शर्मा के अलावा अन्य अधिवक्ता भी मौजूद रहे।

सामाजिक व व्यापार संगठनों ने जताई शोक संवेदना

मवाना केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेंद्र त्यागी, व्यापार संगठन अध्यक्ष विनोद गुप्ता, संयुक्त व्यापार एसोसिएशन अध्यक्ष शैवाल दुबलिश, राजग के प्रदेश सचिव यूसुफ कुरैशी, फैज-ए आम इंटर कालेज, विद्या संस्कार एकेडमी, आर्दश कन्या इंटरकालेज समेत अन्य सामाजिक संगठनों की शोक सभा मे मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर अनुरूद्ध धामा, सूबे सिंह, आरिफ, नरेंद्र कश्यप, धमेंद्र सत्यवीर, धामा, विक्रांत शर्मा आदि मौजूद रहे।

मवाना में लोक अदालत कल लगेगी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में 11 दिसंबर दिन शनिवार मवाना स्थित मुंसिफ कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। न्यायिक मजिस्ट्रेट मवाना पुष्पेंद्र चौधरी लोक अदालत लगाने की तैयारी में जुट गए। जिसमें छोटे लघु बाद सुलह समझौते, एक्सीडेंट, एमवी एक्ट के चालान का भुगतान आदि वादों का निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर अन्य वादों को निपटाने व समझौते भी होंगे। वहीं, विधिक सेवा समिति जिला मेरठ के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता आदेश शर्मा ने बताया कि विधिक सेवा समिति मेरठ लोगों को निश्शुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराएगा।

chat bot
आपका साथी