मेरठ के मवाना में तहसील दिवस के मौके पर पहुंचे फरियादी, SDM को सुनाईं समस्‍याएं

मेरठ के मवाना में आज मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। फरियादियों को सुनने के लिए एडीएम मदन गर्ब्याल लगभग साढ़े दस बजे तहसील पहुंच गए। एसडीएम कमलेश गोयल सीओ उदय प्रताप सिंह व संबंधित अधिकारी मौजूद हैं।

By PREM DUTT BHATTEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 01:05 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 01:05 PM (IST)
मेरठ के मवाना में तहसील दिवस के मौके पर पहुंचे फरियादी, SDM को सुनाईं समस्‍याएं
मवाना में तहसील दिवस पर अपनी समस्‍याएं लेकर पहुंचे फरियादी।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ के मवाना में तहसील दिवस पर मंगलवार को सुबह दस बजे तहसील दिवस आरंभ हुआ। फरियादियों को सुनने के लिए एडीएम मदन गर्ब्याल समस्याएं सुनने के लिए पहुंचे। हालांकि शुरूआती दौर में फरियादियों की आमद कम हुई, लेकिन दोपहर उनकी संख्या में बढ़ोत्तरी होने लगी। तहसील दिवस पर दस बजे सभागार में जनता दरबार लगा।

लगभग संबंधित विभागों के अधिकारी समयबद्धता के साथ पहुंच गए। फरियादियों को सुनने के लिए एडीएम मदन गर्ब्याल लगभग साढ़े दस बजे तहसील पहुंच गए। इनके अलावा एसडीएम कमलेश गोयल, सीओ उदय प्रताप सिंह व संबंधित अधिकारी मौजूद हैं। ठंड के कारण शुरू में फरियादियों की संख्या नगण्य रही, लेकिन दोपहर लोगों के पहुंचने का क्रम तेज हुआ।

chat bot
आपका साथी