भगत सिंह मार्केट में बंदी पर फिर हंगामा और विरोध

हापुड़ अड्डा चौराहा स्थित भगत सिंह मार्केट में दुकानें बंद कराने पहुंची प्रशासान की टीम का विरोध हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 10:45 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 10:45 PM (IST)
भगत सिंह मार्केट में बंदी पर फिर हंगामा और विरोध
भगत सिंह मार्केट में बंदी पर फिर हंगामा और विरोध

मेरठ, जेएनएन। हापुड़ अड्डा चौराहा स्थित भगत सिंह मार्केट में दुकानें बंद कराने पहुंची प्रशासन, पुलिस और श्रम विभाग की टीम का व्यापारियों ने विरोध किया। बाजार बंद कराने के विरोध में व्यापारियों ने हंगामा किया। सोमवार को इस बाजार में भी साप्ताहिक बंदी होनी चाहिए लेकिन व्यापारी बाजार बंद नहीं करते हैं।

सोमवार को भी पूरा भगत सिंह मार्केट रोजाना की भांति खुला। बाजार में बेतहाशा भीड़ जुटी। इसकी सूचना डीएम के बालाजी के पास पहुंची। डीएम ने एसीएम चंद्रेश कुमार को श्रम विभाग और थाना कोतवाली से पुलिस बल भेजा। संयुक्त टीम बाजार में पहुंची तो व्यापारी नेता फिर से भिड़ गए। उन्होंने बाजार बंद करने से इंकार किया तो अफसरों ने कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि भगत सिंह मार्केट में व्यापारियों के कई संगठन सक्रिय हैं। यही कारण है कि व्यापारियों में सामूहिक सहमति नहीं बन पा रही है। अफसरों के सख्त रूख को देखते हुए व्यापारियों ने दुकानें बंद कर ली लेकिन टीम जैसे जैसे आगे बढ़ती गई पीछे से दुकानें खुलती गई। आज भी दिनभर यह बाजार खुला रहा। टीम में श्रम विभाग के चंद्र प्रकाश, विजय शंकर तिवारी, सुभाष भारती, दुष्यंत सिंह, अरविद मदेशिया, छत्रसाल बरनवाल समेत कुल सात श्रम निरीक्षण शामिल रहे। सेंट्रल मार्केट से भी शिकायत

शास्त्रीनगर सेंट्र मार्केट में भी दुकाने खुली थीं। एसीएम के पास यह शिकायत पहुंची। एसीएम के निर्देश पर श्रम विभाग की टीमों ने वहां पहुंचकर निरीक्षण किया। बंदी से छूट वाली दुकानों के अलावा इक्का दुक्का खुली अन्य दुकानों को बंद करा दिया गया। अब दुकानें खुली को होगा मुकदमा

उप श्रम आयुक्त दीप्तिमान भट्ट ने बताया कि अब पूरे जिले में सोमवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। कोई भी बाजार और दुकान सोमवार को नहीं खुल सकेगी। भगत सिंह मार्केट के व्यापारियों को भी मनमानी की इजाजत नहीं दी जाएगी। आने वाले सोमवार को यदि यहां दुकानें खोली जाती हैं तो ऐसे व्यापारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी