CCSU: कल से नहीं खुलेंगे कॉलेज, घर से ई कंटेंट तैयार करेंगे शिक्षक, सीसीएसयू ने दिए आदेश

सीसीएसयू ने संक्रमण के खतरे को देखते हुए छह जुलाई से 31 जुलाई तक कॉलेज बंद रहेंगे। शिक्षक कॉलेज नहीं जाएंगे घर पर रहते हुए ई कंटेंट तैयार करेंगे। रविवार को कुलपति ने यह आदेश जारी

By Prem BhattEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 01:52 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 01:52 PM (IST)
CCSU: कल से नहीं खुलेंगे कॉलेज, घर से ई कंटेंट तैयार करेंगे शिक्षक, सीसीएसयू ने दिए आदेश
CCSU: कल से नहीं खुलेंगे कॉलेज, घर से ई कंटेंट तैयार करेंगे शिक्षक, सीसीएसयू ने दिए आदेश

मेरठ, जेएनएन। कोविड-19 के संक्रमण और लॉकडाउन को देखते हुए सीसीएसयू से जुड़े कॉलेजों में पांच जुलाई तक कॉलेजों में ग्रीष्‍मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। छह जुलाई से कॉलेज खुलने वाले थे। लेकिन संक्रमण के खतरे को देखते हुए छह जुलाई से 31 जुलाई तक कॉलेज बंद रहेंगे। शिक्षक कॉलेज नहीं जाएंगे, घर पर रहते हुए ई कंटेंट तैयार करेंगे।

अब अगस्‍त से पहले नहीं

कुलपति प्रो. एनके तनेजा ने रविवार को यह आदेश जारी किया है। शिक्षकों को अनिवार्य रूप से ऑनलाइन शिक्षण कार्य के लिए ई कंटेंट तैयार करने के लिए कहा गया है। हालांकि प्रवेश, परीक्षा, प्रशासनिक कार्य के लिए प्राचार्य शिक्षकों को आवश्‍यकतानुसार बुला सकते हैं। प्राचार्य अपने स्‍तर पर ऑनलाइन और दूरस्‍थ शिक्षा की सूचना विश्‍वविदालय को भेजेंगे। पूर्व में कॉलेज खोलने का शिक्षक नेताओं की ओर से विरोध किया जा रहा था। ऐसे में अब अगस्‍त से पहले कॉलेज नहीं खुलेंगे।

छह जुलाई को ई कंटेंट के लिए बैठक

चौधरी चरण सिंह विवि में सभी विभागों के समन्‍वक, निदेशक अपने - अपने  विभागों के शिखज्ञकों के साथ छह जुलाई को बैठक करेंगे। बैठक में ई कंटेंट किस तरह से तैयार किया जाएगा। उसके विषय में विशेषज्ञ अपने सुझाव रखेंगे। सात जुलाई को सीसीएसयू के सभी शिक्षकों की जूम पर बैठक होगी। इसमें ई कंटेंट तैयार करने पर विचार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी