सीएमओ ने आहरण-वितरण अधिकारी को हटाया

मेरठ, जेएनएन। तहसील अर्बन हेल्थ पोस्ट की चार माह से अनुपस्थित चल रही एक डाक्टर का वेतन निकालने का मा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:15 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:15 AM (IST)
सीएमओ ने आहरण-वितरण अधिकारी को हटाया
सीएमओ ने आहरण-वितरण अधिकारी को हटाया

मेरठ, जेएनएन। तहसील अर्बन हेल्थ पोस्ट की चार माह से अनुपस्थित चल रही एक डाक्टर का वेतन निकालने का मामला तूल पकड़ गया, और जिलाधिकारी के बालाजी के निर्देश पर सीएमओ ने कारवाई करते हुए आहरण-वितरण अधिकारी डा. पूजा शर्मा को पद से हटा दिया। गत दिनों सीडीओ के समक्ष यह मामला उठा था, जिसके बाद प्रशास हरकत में आ गया। उधर, अब्दुल्लापुर एवं पल्हेड़ा समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में जुलाई से पल्स आक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, और चाक समेत कई अन्य चीजें नदारद मिलीं, जिसको लेकर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई है। प्रशासन ने कोरोना पर नियंत्रण के लिए जिले में सात जोनल अधिकारी बनाए हैं। गत दिनों जोनल अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट एवं डिप्टी सीएमओ ने तहसील अर्बन हेल्थ केंद्र पर छापा मारा तो पता चला कि प्रभारी डाक्टर चार माह से छुट्टी पर हैं। उधर, स्वास्थ्य विभाग से उनका वेतन निकाल लिया गया, जिसकी शिकायत पर डीएम ने सीएमओ से रिपोर्ट तलब कर ली। ऐसा मामला कई अन्य केंद्रों को लेकर प्रकाश में आया है, जहा डाक्टर महीनों नहीं आए, और उनका वेतन निकलता रहा। डीएम ने पूरे प्रकरण को जाचने के लिए कहा है। आहरण-वितरण अधिकारी ने गत दिनों बचाव में कहा था कि तहसील की गैरहाजिर बताई जा रही डाक्टर ने ब्रह्मापुरी में डयूटी की थी, जिसकी जाच की जा रही है। बता दें कि तहसील हेल्थ पोस्ट पर लंबे समय से वेतन न पाने की वजह से आशा कार्यकत्री भी कार्य बहिष्कार पर चली गईं।

chat bot
आपका साथी