CM Yogi Adityanath Visit Saharanpur: मुख्यमंत्री के इंतजार में चाक-चौबंद रहा जिला अस्पताल, सुबह से ही जुटे रहे अधिकारी

सीएम योगी आदित्‍यनाथ के सहारनपुर दौरे के दौरान मुस्‍तैदी रखी गई। सुरक्षा की व्‍यवस्‍था भी कड़ी कर रखी हुई थी। जिले की व्‍यवस्‍था को सही करने में सुबह से ही अधिकरी लगे हुए थे।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 07:10 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 07:10 PM (IST)
CM Yogi Adityanath Visit Saharanpur: मुख्यमंत्री के इंतजार में चाक-चौबंद रहा जिला अस्पताल, सुबह से ही जुटे रहे अधिकारी
CM Yogi Adityanath Visit Saharanpur: मुख्यमंत्री के इंतजार में चाक-चौबंद रहा जिला अस्पताल, सुबह से ही जुटे रहे अधिकारी

सहारनपुर, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहारनपुर दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। जिला अस्पताल के निरीक्षण को लेकर प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर रखी थी, लेकिन वह आए नहीं। अस्पताल को पूरी तरह से साफ-सुथरा किया हुआ था। इमरजेंसी वार्ड से लेकर अंदर के तमाम वार्ड पर सिवाय मरीज के अन्य सभी को बाहर कर दिया था। हालांकि मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही जरूर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे।

सुबह से ही व्‍यवस्‍था करा दी थी दूरस्थ

मंडलायुक्त संजय कुमार व जिलाधिकारी अखिलेश सिंह सुबह ही जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा एक बार ले चुके थे। सीएमओ डा. बीएस सोढ़ी तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सुनीत वाष्र्णेय से मिलकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवाने में जुटे रहे। इमरजेंसी वार्ड के सभी बेड पर आज नई चादर बिछाई गई थी। रैन बसेरे में रखे सभी स्ट्रेचरों पर भी आज चादर नजर आई, जो वीवीआईपी दौरे के अलावा कभी नहीं दिखती। वार्ड ब्यॉय से लेकर डाक्टर तक सभी बावर्दी अपनी-अपनी ड्यूटी में लगे हुए थे।

कैविनेट मंत्री ने अस्‍पताल का हाल जाना

मुख्यमंत्री जिला अस्पताल पहुंच सकते हैं, इसी को देखते हुए दोपहर को कैबिनेट मंत्री एवं जिला प्रभारी सूर्यप्रताप शाही अस्पताल पहुंचे। डायलिसिस यूनिट पहुंच कर डाक्टर से बात की। इसके बाद एक वार्ड में पहुंच कर एक मरीज से भी बात की और तुरंत ही लौट गए। घंटों तक अस्पताल स्टाफ इंतजार करता रहा लेकिन करीब तीन बजे पता चला कि अब मुख्यमंत्री सिर्फ मेडिकल कॉलेज जाएंगे, तब जाकर अस्पताल स्टाफ की सांस में सांस आई। 

chat bot
आपका साथी