विस्थापित बंगाली परिवारों को सीएम करेंगे सम्मानित

पूर्वी पाकिस्तान से आए बंगाली परिवारों को आशियाना देने की घोषणा के बाद अब मुख्यमंत्री लखनऊ में उन्हें सम्मानित करेंगे। जिसके लिए लाभार्थी बंगाली परिवार बुधवार सुबह प्रशासनिक अमले के साथ बसों द्वारा लखनऊ रवाना हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 09:31 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 09:31 PM (IST)
विस्थापित बंगाली परिवारों को सीएम करेंगे सम्मानित
विस्थापित बंगाली परिवारों को सीएम करेंगे सम्मानित

मेरठ, जेएनएन। पूर्वी पाकिस्तान से आए बंगाली परिवारों को आशियाना देने की घोषणा के बाद अब मुख्यमंत्री लखनऊ में उन्हें सम्मानित करेंगे। जिसके लिए लाभार्थी बंगाली परिवार बुधवार सुबह प्रशासनिक अमले के साथ बसों द्वारा लखनऊ रवाना हो गए।

पूर्वी पाकिस्तान के हिस्से के अलग राष्ट्र बंगलादेश बनने के दौरान 63 हिदू बंगाली परिवार हस्तिनापुर आ गए थे। इन विस्थापित परिवारों को सरकार ने नया आशियाना व कृषि भूमि देने की बात कही है। नौ दिसंबर को लखनऊ में होने वाले स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन बंगाली परिवारों को सम्मानित करेंगे। बंगाली परिवार बुधवार की प्रात: प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई बसों के माध्यम से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। इस दौरान जय श्रीराम, भारत माता की जय व मां गंगा के जमकर जयकारे लगे। लखनऊ रवाना होने से पूर्व सभी का कोविड टेस्ट कराया गया। उनके साथ तहसीलदार रामचंद्र, कानूनगो अरविद कुमार, लेखपाल किशनचंद, संजय जीनवाल समेत पुलिसकर्मी साथ गए है।

भाजपाइयों ने छेड़ा स्वच्छता अभियान

मवाना : भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बुधवार को पांच दिवसीय स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। प्रथम दिन फलावदा रोड स्थित मंदिर व मंदिर के पास वाली गली में सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया।

नगर अध्यक्ष गोविद गुप्ता व अभियान संयोजक जयभगवान प्रजापति के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान लोगों विशेषकर महिलाओं को सफाई का महत्व समझाया और बताया कि अपने घर व आसपास सफाई रखें। स्वच्छता को अपनाकर हम रोगों से भी काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं। इस अभियान के अवसर पर नगर महामंत्री विवेक रस्तोगी, मीडिया प्रभारी दीपक कश्यप, नगर उपाध्यक्ष संदीप खटीक, विनय प्रजापति, नगर मंत्री रविकांत कंसल, योगेश शर्मा, राजू सैनी, अनुभव दुबलिश, बूथ अध्यक्ष दीपक जाटव, सुनील कुमार, नितिन प्रजापति, नमन जैन व अक्षित जैन आदि रहे।

chat bot
आपका साथी