नगर पंचायत का लिपिक व सहायक निर्वाचन अधिकारी संक्रमित

परीक्षितगढ़ में कोरोना जांच में शुक्रवार को नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक व सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी संक्रमितों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 11:56 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 11:56 PM (IST)
नगर पंचायत का लिपिक व सहायक निर्वाचन अधिकारी संक्रमित
नगर पंचायत का लिपिक व सहायक निर्वाचन अधिकारी संक्रमित

मेरठ, जेएनएन। परीक्षितगढ़ में कोरोना जांच में शुक्रवार को नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक व सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी संक्रमितों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।

सीएचसी प्रभारी डा. संदीप गौतम ने बताया कि शुक्रवार को की गई कोरोना जांच में नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक पंडित संदीप गौतम, सहायक निर्वाचन अधिकारी परमवीर सिंह समेत आठ लोग परीक्षितगढ़, दो पूठी व एक खटकी निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। वरिष्ठ लिपिक संदीप गौतम के कोरोना संक्रमित आने की सूचना के बाद नगर पंचायत कार्यालय को सैनिटाइज किया गया। सीएचसी प्रभारी ने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए मास्क व सैनिटाइज का उपयोग करने व सामाजिक दूरी का पालन करने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों से भयभीत न होने व धैर्य बनाए रखने की अपील की।

दो कोरोना संक्रमितों की मौत सरधना कस्बा निवासी व विद्यार्थी मंच के अध्यक्ष की गत दिनों कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। मेरठ के एक अस्पताल में गुरुवार देर रात उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, 75 वर्षीय वृद्धा की भी कोरोना के चलते मौत हो गई है।

सीएचसी प्रभारी डा.राजेश कुमार ने बताया कि गत दिनों विद्यार्थी मंच के अध्यक्ष फैय्याज अहमद की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई थी। तीन दिन पहले उनकी हालत बिगड़ने पर स्वजन ने उन्हें मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां गुरुवार रात उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्हें लंबे समय से शुगर थी। उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व उन्हें कोरोना से बचाव के लिए एक डोज लगाई गई थी, लेकिन दूसरी डोज उन्होंने नहीं लगवाई थी। वहीं, पांच दिन पूर्व कस्बा निवासी जैनों देवी 75 वर्षीय की रिपोर्ट पाजिटिव मिली थी। स्वास्थ्य विभाग ने उन्हे होमक्वारंटाइन कर दिया था। गुरुवार देर रात उनकी भी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी