Eid 2021: शहर काजी ने किया ऐलान, मुजफ्फरनगर ईदगाह में नहीं होगी ईद उल फितर की नमाज

ईद 2021 शहर काजी तनवीर आलम ने घर पर नमाज अदा करने की अपील की। लॉक डाउन का हवाला देते हुए ईद की नमाज न होने की बात कही शारीरिक दूरी का ख्याल रखने की सलाह ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:38 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:38 PM (IST)
Eid 2021: शहर काजी ने किया ऐलान, मुजफ्फरनगर ईदगाह में नहीं होगी ईद उल फितर की नमाज
मुजफ्फरनगर के शहर काजी तनवीर आलम ।

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। शहर काजी तनवीर आलम ने ऐलान किया है कि लॉकडाउन के चलते इस वर्ष मुजफ्फरनगर ईदगाह पर ईद की नमाज अदा नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोग घरों पर ही ईद उल फितर की नमाज या चाशत कि दो या चार रकत नआफिल की अदा करें।

उन्होंने कहा कि शारीरिक दूरी बनाए रखें, चेहरे पर मास्क लगाएं और ईद सादगी से मनाएं। गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करें। शहर काजी ने लोगों से अपील की कि अल्लाह से दुआ करें कि मस्जिद ए अक्सा और हमारी हिफाजत फरमाए। कोरोना वायरस संक्रमण से देश और दुनिया जहान के लोगों को बचाए और जो लोग बीमार हैं उन्हें अल्लाह शिफा अता फरमाए। शहर काजी तनवीर आलम ने दुआ की कि अल्लाह कोरोना वायरस संक्रमण का जल्द से जल्द खात्मा करें।

chat bot
आपका साथी