चित्रकला प्रतियोगिता में अपनी सृजनात्मकता दिखाएंगे बच्चे, यह होंगे चित्रकला के टॉपिक

Fifteenth Painting Competition at Shanti Niketan University शांति निकेतन विद्यापीठ में पिछले सालों की तरह इस साल भी चित्रकला प्रतियोगिता सृजन का आयोजन किया जा रहा है। चित्रकला प्रतियोगिता सृजन का आयोजन 28 फरवरी को सुबह 930 से दोपहर 1200 बजे तक किया जाएगा।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 06:20 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 06:20 PM (IST)
चित्रकला प्रतियोगिता में अपनी सृजनात्मकता दिखाएंगे बच्चे, यह होंगे चित्रकला के टॉपिक
शांति निकेतन विद्यापीठ में पंद्रहवीं चित्रकला प्रतियोगिता।

मेरठ, जेएनएन। शांति निकेतन विद्यापीठ में पिछले सालों की तरह इस साल भी चित्रकला प्रतियोगिता सृजन का आयोजन किया जा रहा है। पंद्रहवीं चित्रकला प्रतियोगिता की जानकारी मंगलवार को नगीन ग्रुप ऑफ स्कूल के सिटी ऑफिस कचहरी रोड में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी गयी। चित्रकला प्रतियोगिता 'सृजन' का आयोजन 28 फरवरी को सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक किया जाएगा।

यह प्रतियोगिता शांतिनिकेतन में प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। जिसमें अपने विद्यालय के साथ-साथ शहर के कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के विद्यार्थी प्रतिभाग करते हैं। इस प्रतियोगिता के ग्रुप-ए में कक्षा नर्सरी व केजी, ग्रुप-बी में कक्षा एक से पांच तक, ग्रुप-सी में कक्षा छह से आठ तक, ग्रुप-डी में कक्षा नौ से 12वीं तक के बच्चे हिस्सा लेंगे।

यह होंगे चित्रकला के टॉपिक

कक्षा I, II, III, IV, V के बच्चों के लिए अपने पसंदीदा जानवर/कोई त्यौहार/कोरोना वायरस से बचाव और स्वच्छ वातावरण टॉपिक रहेगा। इसी तरह कक्षा VI, VII, VI IX, X, XI और XII के लिए ऊर्जा संरक्षण/डॉक्टरों की भूमिका और फ्रंटलाइन वर्कर्स/ आपने जीवन का सपना/दी गई तस्वीर में रंग (रंगीला पेस्टल रंग) खेल और खेल का महत्व/पृथ्वी और पानी बचाओ/विश्व शांति/ कोई भी लैंडस्केप, वाइल्ड लाइफ इरिगेशन आदि विषय प्रतियोगिता के लिए दिए गए हैं।

वेबसाइट पर जारी विजेताओं के नाम

विजेताओं के नाम स्कूल वेबसाइट www.shantiniketanvidyapeeth.com पर जारी किया जाएगा। प्रत्येक ग्रुप के लिए पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं।

प्रथम पुरस्कार - 2100 रुपये व प्रमाणपत्र।

द्वितीय पुरस्कार - 1100 रुपये व प्रमाणपत्र।

तृतीय पुरस्कार -। 500 रुपये व प्रमाण पत्र।

सांत्वना पुरस्कार - 100 रुपये व सर्टिफिकेट ट्रॉफी।

यहां होगी प्रतियोगिता

सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

प्रतियोगिता के लिए फार्म शांति निकेतन विद्या पीठ मवाना रोड़ मेरठ, सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल मेरठ, सिटी आफिस नगीन ग्रुप आफ स्कूल व सना बुक डिपो गंगा टावर, गंगा नगर में भी उपलब्ध हैं। प्रतियोगिता शांतिनिकेतन परिषर में होगी। इस बाबत पंजीकरण चल रहे हैं।

इस अवसर पर शांति निकेतन विद्यापीठ की प्रधानाचार्या विभा गुप्ता, व एकेडमिक डायरेक्ट नाजिश जमाली उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी