मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, जनप्रतिनिधियों से वितरित कराए खाद्यान्न बैग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना व अपराध क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 09:15 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 09:15 AM (IST)
मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, जनप्रतिनिधियों से वितरित कराए खाद्यान्न बैग
मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, जनप्रतिनिधियों से वितरित कराए खाद्यान्न बैग

मेरठ,जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना व अपराध को लेकर समीक्षा की। योजना को लेकर पांच अगस्त को प्रधानमंत्री खुद प्रदेश में 10 लाभार्थियों से संवाद करेंगे। हालांकि इनमें मेरठ का कोई शामिल नहीं होगा। उधर, मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो काफ्रेसिंग के माध्यम से की गई समीक्षा बैठक में योगी ने अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने राशन की दुकानों पर जनप्रतिनिधियों, निगम व बोर्ड के अध्यक्ष आदि से राशन बैग वितरण कराने के लिए निर्देशित भी किया। साथ ही कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए कहा। इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रम व त्यौहार शातिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिला पूíत अधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद में 930 राशन की दुकानें हैं और राशन वितरण की व्यवस्था बेहतर की जा रही है। इस अवसर एनआइसी में एडीजी राजीव सब्बरवाल, आइजी पुलिस प्रवीण कुमार, कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी के. बालाजी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

हापुड़ से भाकियू कार्यकर्ता टोल प्लाजा के धरने में हुए शामिल: सिवाया टोल प्लाजा पर कृषि बिल के खिलाफ चल रहे भाकियू के धरने में शनिवार को हापुड़ से भाकियू कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान नवनियुक्त मंडल प्रभारी ओमपाल मलिक ने बताया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन के निर्देश पर दो अगस्त की दोपहर 12 बजे टोल प्लाजा पर मेरठ जिले के संगठन की समीक्षा बैठक होगी। बैठक में मेहनती, जुझारू और आंदोलनरत कार्यकर्ताओं को उनके योगदान पर तव्वजों देते हुए उनकी क्रमबद्ध सूची प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी जाएगी, जिससे मेरठ की टीम का गठन ठीक तरीके से हो सके। इस दौरान मनोज त्यागी, बबली, बबलू, राजकुमार त्यागी, सुशील कुमार, महेश, वीरपाल, गजेंद्र, हरवीर सिंह, डा. सतवीर, धर्मेंद्र, आदेश आदि थे।

chat bot
आपका साथी