परिचित बनकर आनलाइन ठगी, 50 हजार रुपये कराए वापस

तमाम जन जागरूक अभियान चलाने के बावजूद साइबर अपराधी लोगों को ठगी शिकार बना लेते हैं। तत्काल शिकायत करने वाले पीड़ितों के साइबर सेल की टीम रुपये वापस भी करा देती हैं। ऐसे ही कुछ लोगों से अपराधियों ने परिचित बन लालच देकर व लिंक भेजकर रुपये ठग लिए थे। इन्हें साइबर सेल की टीम ने वापस करा दिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 02:20 AM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 02:20 AM (IST)
परिचित बनकर आनलाइन ठगी, 50 हजार रुपये कराए वापस
परिचित बनकर आनलाइन ठगी, 50 हजार रुपये कराए वापस

मेरठ, जेएनएन। तमाम जन जागरूक अभियान चलाने के बावजूद साइबर अपराधी लोगों को ठगी शिकार बना लेते हैं। तत्काल शिकायत करने वाले पीड़ितों के साइबर सेल की टीम रुपये वापस भी करा देती हैं। ऐसे ही कुछ लोगों से अपराधियों ने परिचित बन, लालच देकर व लिंक भेजकर रुपये ठग लिए थे। इन्हें साइबर सेल की टीम ने वापस करा दिए।

साइबर सेल प्रभारी राघवेंद्र सिंह के मुताबिक अज्ञात नंबर से आई काल पर किसी भी दस्तावेज की जानकारी नहीं देनी चहिए। बिना जांच के किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना चहिए।

मंगलवार को मेडिकल थाना क्षेत्र के जयभीम नगर निवासी बबलू गोस्वामी से परिचित बनकर 25 हजार रुपये, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर प्रथम निवासी अंकित कुमार से पांच हजार, परतापुर क्षेत्र के पूर्वी रिठानी निवासी नैना कर्णवाल से 17500 और इंचौली थाना क्षेत्र निवासी अमन से दो हजार रुपये ठग लिए। शिकायत मिलने पर साइबर सेल की टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और साइबर अपराधियों से 49 हजार पांच सौ रुपये वापस करा दिए।

सेवानिवृत्त चार दारोगा व एक हेड कांस्टेबल को दी विदाई : सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस लाइन में विदाई समारोह हुआ। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्त हुए दारोगा मंगत सिंह त्यागी, शीतल प्रसाद, मेघराज सिंह व असलम अली खां और हेड कांस्टेबल सुन्दर पाल को फूल माला पहनाते हुए सम्मान स्वरूप घड़ी भेट की और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर सेवा निवृत्त पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों व सहयोगियों का आभार भी जताया।

- - - -

chat bot
आपका साथी