सीएचसी मवाना में लगेगा आक्सीजन उत्पादन प्लांट

शुभम गोल्डी मसाले प्रा. लि. ने मेरठ में 45 लीटर आक्सीजन प्रति मिनट उत्पादन क्षमता का प्लांट लगाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 04:15 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 04:15 AM (IST)
सीएचसी मवाना में लगेगा आक्सीजन उत्पादन प्लांट
सीएचसी मवाना में लगेगा आक्सीजन उत्पादन प्लांट

मेरठ,जेएनएन। शुभम गोल्डी मसाले प्रा. लि. ने मेरठ में 45 लीटर आक्सीजन प्रति मिनट उत्पादन क्षमता का प्लांट मेरठ में स्थापित करने का प्रस्ताव दिया था। कमिश्नर सुरेंद्र सिंह के प्रयासों से आए इस प्रस्ताव को जिला प्रशासन ने हाथोंहाथ लिया है। सीएचसी मवाना परिसर में प्लांट स्थापित करने की अनुमति भी दे दी गई है। वहीं बुधवार को मेरठ को 34 टन से ज्यादा आक्सीजन उपलब्ध हुई। जिसके चलते अस्पतालों और घरों में इलाज करा रहे मरीजों के लिए 3754 आक्सीजन सिलेंडर भरकर जारी किए गए।

एडीएम सिटी अजय तिवारी ने बताया कि बुधवार को मेरठ जनपद को 34.5 टन आक्सीजन मिली। उन्होंने बताया कि कंसल गैस एजेंसी ने 1184 सिलेंडर, मेडिआक्सी बिजौली ने 1035 सिलेंडर, अग्रवाल गैस एजेंसी ने 175, माहेश्वरी गैस एजेंसी ने 820 सिलेंडर तथा राजश्री गैस एजेंसी से 540 आक्सीजन सिलेंडर भरकर जारी किए गए। दो प्लांट दे रहे होम आइसोलेशन के लिए आक्सीजन

एडीएम सिटी ने बताया कि होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों के लिए अब अग्रवाल गैस एजेंसी परतापुर तथा माहेश्वरी गैस एजेंसी रिठानी से आक्सीजन उपलब्ध कराया जा रहा है। भीड़ कर रही उत्पात, बढाएं पुलिस सुरक्षा

अपर जिलाधिकारी नगर अजय तिवारी ने एसएसपी को पत्र भेजकर जनपद के सभी छह आक्सीजन प्लांटों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि भीड़ प्लांट में घुसकर प्लांट को क्षति पहुंचा रही है तथा स्टाफ के साथ मारपीट कर रही है। अस्पतालों को आक्सीजन देने को अफसरों की नई टीम

जनपद में वर्तमान में कुल छह आक्सीजन प्लांटों से सरकारी और निजी अस्पतालों तथा होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे मरीजों को आक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। इन सभी प्लांटों पर व्यवस्था बनाने तथा निगरानी के लिए जिलाधिकारी के बालाजी ने बुधवार रात में नई टीम बनाई गई है। इसमें वरिष्ठ अधिकारी के साथ सहयोग के लिए लेखपालों को लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी