चौधरी जगन सिंह तोमर मेमोरियल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट, कल से चलेंगे फुटबाल पर दनादन किक Meerut News

गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 15 दिसंबर से रजबन फुटबॉल मैदान पर छठे चौधरी जगन सिंह तोमर मेमोरियल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 03:02 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 03:02 PM (IST)
चौधरी जगन सिंह तोमर मेमोरियल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट, कल से चलेंगे फुटबाल पर दनादन किक Meerut News
चौधरी जगन सिंह तोमर मेमोरियल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट, कल से चलेंगे फुटबाल पर दनादन किक Meerut News

मेरठ, जेएनएन। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 15 दिसंबर से रजबन फुटबॉल मैदान पर छठे चौधरी जगन सिंह तोमर मेमोरियल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में स्थानीय व अन्य प्रदेशों की 36 टीमें भाग ले रही हैं। इसमें मेरठ व आसपास के जिलों की 20 टीमें अपना क्वालीफाई राउंड खेलेंगे, जिसमें से दो टीमें ऑल इंडिया राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी और अन्य प्रदेशों की टीमों के साथ खेलेंगी।

ये टीमें ले रही भाग

प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहीं अन्य प्रदेशों की टीमों में देहरादून, अमृतसर, चंडीगढ़, जगाधरी, रेलवे वर्कशॉप, सिटी क्लब, दिल्ली एलपीयू, फगवाड़ा, आईटीसी सहारनपुर, गोल्डन बूट नोएडा, दिल्ली यूनिवर्सिटी, देहरादून इलेवन, उत्तराखंड जीटी, जयपुर, अंबाला, हरियाणा, कालका, हिमाचल प्रदेश जिलों के प्रदेशों की मेहमान टीमें भाग ले रही हैं।

यह है इनाम राशि

टूर्नामेंट में विजेता टीम को 31,000 रुपये व उपविजेता टीम को 21,000 का नकद पुरस्कार में दिया जाएगा।इसके अतिरिक्त टूर्नामेंट में लगभग एक लाख के पुरस्कार ट्रैक सूट, आकर्षक ट्रॉफी साइकिल आदि के रूप में दिए जाएंगे। दर्शकों के मनोरंजन के लिए चीयरलीडर भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। शनिवार को रजबन ग्राउंड पर आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजकों ने यह जानकारी दी। रविवार 15 दिसंबर को दोपहर एक बजे टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा।

यह रहे मौजूद

आयोजन सचिव पवन तोमर ने बताया कि उद्घाटन मुकाबले के मुख्य अतिथि पूर्व खिलाड़ी व मेरठ के सीए राकेश मोहन अग्रवाल होंगे। विशिष्ट अतिथि दिल्ली के केंद्रीय जीएसटी अधीक्षक पवन सिंह व दिल्ली बिजली बोर्ड के स्पोर्ट्स अफसर राजीव तोमर होंगे। इस अवसर पर टूर्नामेंट अध्यक्ष राजेश यादव, आयोजन सचिव पवन तोमर, अशोक भटनागर, दिनेश यादव, अभिषेक शर्मा, अखिलेश कंसल, जितेश भाटिया, सुनील कनौजिया, सुधीर भटनागर, अजय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। 

chat bot
आपका साथी