चौधरी चरण सिंह विवि ने बीपीएड समेत कई कोर्स का रिजल्ट किया जारी

चौधरी चरण सिंह विवि ने संबद्ध कालेजों में संचालित कई कोर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Dec 2020 08:35 PM (IST) Updated:Mon, 14 Dec 2020 08:35 PM (IST)
चौधरी चरण सिंह विवि ने बीपीएड समेत कई कोर्स का रिजल्ट किया जारी
चौधरी चरण सिंह विवि ने बीपीएड समेत कई कोर्स का रिजल्ट किया जारी

मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विवि ने संबद्ध कालेजों में संचालित कई कोर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। बीपीएड सेकेंड ईयर (कालेज कोड 724, 806), एमए ड्राइंग एंड पेंटिग चौथे सेमेस्टर कालेज कोड 019, 079, एमए अर्थशास्त्र चौथे सेमेस्टर, एमए अंग्रेजी चौथे सेमेस्टर, एमए होम साइंस चौथे सेमेस्टर, एम राजनीति विज्ञान चौथे सेमेस्टर, एमए संस्कृत चौथे सेमेस्टर, बीसीए छठे सेमेस्टर, बीएससी कंप्यूटर साइंस छठे सेमेस्टर, बीएएलएलबी दसवें सेमेस्टर, एमएससी बायोटेक्नोलाजी चौथे सेमेस्टर, एलएलबी छठे सेमेस्टर, एमएससी बाटनी चौथे सेमेस्टर, एमएससी एजी एग्रोनामी चौथे सेमेस्टर व एमएससी गणित चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। विवि ने कुछ कालेज कोड का रिजल्ट जारी किया है। विवि की वेबसाइट पर 15 दिसंबर यानी आज रिजल्ट देखा जा सकता है।

टीम वर्क की जानकारी ली

आरजी पीजी कालेज की दोनों एनसीसी इकाइयों की द्वितीय और तृतीय वर्ष की सोमवार को गूगल मीट पर आनलाइन परेड प्रारंभ हुई। जिसमें उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे, संचार कौशल, तनाव और भावना प्रबंधन, मानसिकता को कैसे बदलें, अंतरवैयक्तिक संबध और टीम वर्क की जानकारी दी गई। इस मौके पर मेजर पूनम लखनपाल और कैप्टन डा.अंज़ुला राजवंशी ने कैडेट्स को बी और सी सर्टिफिकेट परीक्षा के बारे में भी बताया। प्राचार्य डा. दीपशिखा शर्मा ने एनसीसी अधिकारियों के प्रयास को सराहा और कैडेट्स के एकता तथा अनुशासन के जज्बे की प्रशंसा की।

पोस्टर प्रतियोगिता में रश्मि प्रथम

शहीद मंगल पांडे डिग्री कालेज में सोमवार को एनसीसी कैडेट्स ने डा.लता कुमार के निर्देशन मे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत विषय पर कैडेट्स ने पोस्टर बनाए। प्रतियोगिता में रश्मि शर्मा प्रथम, उमा द्वितीय, काजल और गीताजलि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान प्राचार्य डा. दिनेश चंद, डा. भारती शर्मा और दीपा गुप्ता भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी