जैन साधुओं का चातुर्मास..शांतिधारा और अभिषेक

हस्तिनापुर के दिगंबर जैन प्राचीन बड़ा मंदिर पंचमेरू नंदीश्वरद्वीप में चल रहे सिद्धचक्र महामंडल विधान में शुक्रवार को सप्त दिवसीय पूजा की गई जिसमें भगवान की शांतिधारा व अभिषेक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 10:05 PM (IST)
जैन साधुओं का चातुर्मास..शांतिधारा और अभिषेक
जैन साधुओं का चातुर्मास..शांतिधारा और अभिषेक

मेरठ, जेएनएन। हस्तिनापुर के दिगंबर जैन प्राचीन बड़ा मंदिर पंचमेरू नंदीश्वरद्वीप में चल रहे सिद्धचक्र महामंडल विधान में शुक्रवार को सप्त दिवसीय पूजा की गई, जिसमें भगवान की शांतिधारा व अभिषेक किया गया। इस मौके पर मुनि निर्वाण भूषण, भाव भूषण व भाग्यमती माताजी ने चातुर्मास की स्थापना की।

शांतिधारा का सौभाग्य प्रकाश चंद जैन, सुधा जैन को प्राप्त हुआ। तीर्थ क्षेत्र पदाधिकारियों एवं महाप्रबंधक मुकेश जैन ने मुनिश्री को चातुर्मास के लिए श्रीफल अíपत किए और चातुर्मास स्थापना के लिए निवेदन किया। जिस पर मुनि निर्वाण भूषण महाराज, मुनि भाव भूषण महाराज व श्री 105 भाग्यमती माताजी ने हस्तिनापुर क्षेत्र के प्राचीन बड़े मंदिर में चातुर्मास स्थापित करने की घोषणा की। इस दौरान महाराज ने पिच्छी परिवर्तन भी किया। मुनिश्री ने चातुर्मास की महत्व बताया। चतुर्मास कलश स्थापित करने का सौभाग्य संजय जैन, प्रत्यक्ष जैन को प्राप्त हुआ। इसके बाद प्रथमानुयोग, चरणानुयोग, करणानुयोग तथा द्रव्यानुयोग धर्मकार्य किए गए। चातुर्मास स्थापना के बाद पंचपरमेष्ठी भगवान के 512 अ‌र्घ्य समर्पित किए। इस मौके पर अध्यक्ष जीवेंद्र कुमार जैन, महामंत्री मुकेश जैन, उपाध्यक्ष सतेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन, महाप्रबंधक मुकेश कुमार जैन आदि रहे।

मवाना मिल ने किया 102 करोड़ का भुगतान : मवाना शुगर लिमिटेड ने शुक्रवार को 102 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान किया है। भुगतान की एडवाइज शीट मिल के महाप्रबंधक गन्ना एवं प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद बालियान व नंगलामल शुगर मिल के प्रतिनिधि एल.डी.शर्मा ने संयुक्त रूप से जिला गन्ना अधिकारी डा. दुष्यंत को सौंपी है। मवाना शुगर मिल की दो चीनी मिलें मेरठ जनपद में क्रमश: मवाना शुगर व‌र्क्स व नंगला शुगर मिल कांप्लेक्स जो नंगलामल के नाम से स्थापित है। मवाना चीनी मिल महाप्रबंधक गन्ना एवं प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद बालियान ने बताया कि चीनी मिल ने 102 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान किया है। जिसमें मवाना शुगर मिल मवाना का 50.19 लाख और नंगलामल शुगर कांप्लेक्स का 51.81 लाख रुपये है। भुगतान की एडवाइज जिला गन्ना अधिकारी को सौंप दी है। सत्र 2020-21 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान शीघ्र किया जाएगा।

बालियान ने बताया कि इन चीनी मिलों ने पेराई सत्र 2020-21 में क्रमश: 202.08 व 104.78 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की है।

chat bot
आपका साथी