भाजपा विधायक उमेश मलिक पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आरोप तय

BJP MLA Umesh Malik चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने भाजपा विधायक उमेश मलिक पर आरोप तय किए हैं। मामले की अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने नौ नवंबर निर्धारित की है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:30 AM (IST)
भाजपा विधायक उमेश मलिक पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आरोप तय
भाजपा विधायक उमेश मलिक पर आरोप तय।

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने भाजपा विधायक उमेश मलिक पर आरोप तय किए हैं। मामले की अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने नौ नवंबर निर्धारित की है।

वर्ष 2017 में बुढ़ाना से भाजपा विधायक उमेश मलिक के खिलाफ शाहपुर और सिविल लाइन थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। बिना अनुमति के पंफलेट बांटने पर शाहपुर और महावीर चौक पर भीड़ के साथ प्रचार करने पर सिविल लाइन थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था।

मामले की सुनवाई एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही है। गुरुवार को जज गोपाल उपाध्याय ने मामले की सुनवाई की। सुनवाई के दौरान भाजपा विधायक उमेश मलिक कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने जनप्रतिनिधि एक्ट के तहत आरोप तय किए हैं।

chat bot
आपका साथी