चैलेंजर कप : मिक्स श्रेणी की ट्रॉफी पर एसवीआर विजेंद्र का कब्जा

किला रोड स्थित गेम सिटी एरिना स्टेडियम के ग्राउंड पर चल रहे टर्बो जीएनजीसीएल चैलेंजर कप के मिक्स श्रेणी का फाइनल मैच एसवीआर विजेंद्र स्पो‌र्ट्स और मेरठ स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 10:37 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 10:37 PM (IST)
चैलेंजर कप : मिक्स श्रेणी की ट्रॉफी पर एसवीआर विजेंद्र का कब्जा
चैलेंजर कप : मिक्स श्रेणी की ट्रॉफी पर एसवीआर विजेंद्र का कब्जा

मेरठ, जेएनएन। किला रोड स्थित गेम सिटी एरिना स्टेडियम के ग्राउंड पर चल रहे टर्बो जीएनजीसीएल चैलेंजर कप के मिक्स श्रेणी का फाइनल मैच एसवीआर विजेंद्र स्पो‌र्ट्स और मेरठ स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। एसवीआर विजेंद्र स्पो‌र्ट्स ने मेरठ स्ट्राइकर्स को तीन विकेट से हरा कर मिक्स श्रेणी का फाइनल अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। जवाब में एसवीआर विजेंद्र स्पो‌र्ट्स ने 19.5 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाकर मिक्स श्रेणी टर्बो जीएनजीसीएल चैलेंजर कप दूसरा एडिशन जीत लिया। इस मैच में मैन आफ द मैच मंजित, बेस्ट बैट्समैन अमर, बेस्ट बालर हैदर और बेस्ट फील्डर अनंत रहे। वहीं मैन आफ द सीरीज गुड्डू (एसवीआर विजेंद्र स्पो‌र्ट्स), बेस्ट बैट्समैन आफ द सीरीज अभिषेक (वारयर्स इलेवन), बेस्ट बालर आफ द सीरीज सुनील (एसवीआर विजेंद्र स्पो‌र्ट्स) और बेस्ट विकेटकीपर आफ द सीरीज गौरव गोयल (मेरठ स्ट्राइकर्स) रहे।

खेल कोटे से प्रवेश को आज ट्रायल: चौधरी चरण सिंह विवि परिसर में 26 नवंबर को खेल कोटे से प्रवेश लेने वाले छात्र- छात्राओं के ट्रायल होंगे। जिन छात्रों ने दूसरे ओपन रजिस्ट्रेशन में खेल कोटे से प्रवेश के लिए ट्रिक कर दिया था। वह 17 से 19 नवंबर तक होने वाले ट्रायल में हिस्सा नहीं ले पाए थे। उन्हें विवि की ओर से यह मौका दिया गया है। गुरुवार को ट्रायल के बाद खेल कोटे के खिलाड़ियों की प्रवेश सूची तैयार हो जाएगी। जिसे विवि की वेबसाइट पर 27 नवंबर को अपलोड कर दिया जाएगा। सूची में शामिल अभ्यर्थी खेल कोटे में प्रवेश ले सकेंगे।

chat bot
आपका साथी