सभापति दिनेश खटीक ने किया विभागों को तलब

हस्तिनापुर विधायक और प्रदेश विधानसभा की अनुसूचित जातियों जनजातियों व विमुक्त जातियों संबंधी संयुक्त समिति के सभापति दिनेश खटीक ने विधानसभा स्थित कार्यालय में बेसिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 05:13 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 05:13 AM (IST)
सभापति दिनेश खटीक ने किया विभागों को तलब
सभापति दिनेश खटीक ने किया विभागों को तलब

मेरठ, जेएनएन। हस्तिनापुर विधायक और प्रदेश विधानसभा की अनुसूचित जातियों, जनजातियों व विमुक्त जातियों संबंधी संयुक्त समिति के सभापति दिनेश खटीक ने विधानसभा स्थित कार्यालय में बेसिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा की। उन्होंने विभागों में कार्यरत लोगों में आरक्षण के पालन को लेकर अधिकारियों को सुझाव और निर्देश दिए। मंगलवार सुबह पहले सत्र में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान 60 प्रतियों की आख्या पटल पर रखी। इसमें अपर मुख्य सचिव मोनिका गर्ग, विशेष सचिव अब्दुल समद, मनोज कुमार, और योगेश दत्त त्रिपाठी ने भाग लिया। उन्होंने सभापति के समक्ष अपनी रिपोर्ट पेश की। दूसरे सत्र में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार, डीजी स्कूल शिक्षा व राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण, शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह, विशेष सचिव आरवी सिंह और मुमताज अहमद शामिल हुए। इससे पहले सोमवार को सभापति दिनेश खटीक ने लोक निर्माण विभाग और नगर विकास विभाग की समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिए।

सभापति दिनेश खटीक ने किया विभागों को तलब

हस्तिनापुर विधायक और प्रदेश विधानसभा की अनुसूचित जातियों, जनजातियों व विमुक्त जातियों संबंधी संयुक्त समिति के सभापति दिनेश खटीक ने विधानसभा स्थित कार्यालय में बेसिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा की। उन्होंने विभागों में कार्यरत लोगों में आरक्षण के पालन को लेकर अधिकारियों को सुझाव और निर्देश दिए। मंगलवार सुबह पहले सत्र में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान 60 प्रतियों की आख्या पटल पर रखी। इसमें अपर मुख्य सचिव मोनिका गर्ग, विशेष सचिव अब्दुल समद, मनोज कुमार और योगेश दत्त त्रिपाठी ने भाग लिया। उन्होंने सभापति के समक्ष अपनी रिपोर्ट पेश की। दूसरे सत्र में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार, डीजी स्कूल शिक्षा व राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण, विशेष सचिव आरवी सिंह और मुमताज अहमद शामिल हुए। इससे पहले सोमवार को सभापति दिनेश खटीक ने लोक निर्माण विभाग और नगर विकास विभाग की समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी