करवाचौथ की खरीदारी कर घर लौटती शिक्षिका से मेरठ के सेंट्रल मार्केट में चेन लूट

मेरठ के कल्याण नगर निवासी शील शर्मा निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। शनिवार देर शाम वह सेंट्रल मार्केट में करवाचौथ की खरीदारी के लिए आई थीं। वह पैदल ही घर जा रही थीं तभी स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उनकी चेन लूट ली।

By Parveen VashishtaEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:41 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:41 PM (IST)
करवाचौथ की खरीदारी कर घर लौटती शिक्षिका से मेरठ के सेंट्रल मार्केट में चेन लूट
शिक्षिका से मेरठ के सेंट्रल मार्केट में चेन लूट

जागरण संवाददाता, मेरठ। करवाचौथ की खरीदारी कर पैदल घर की ओर जा रहीं शिक्षिका से स्कूटी सवार दो युवकों ने चेन लूट ली। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। पुलिस बदमाश को थाने ले आई, जबकि दूसरे की तलाश में दबिश दी जा रही है।

यह है मामला

नौचंदी थाना क्षेत्र के कल्याण नगर निवासी शील शर्मा निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। शनिवार देर शाम वह सेंट्रल मार्केट में करवाचौथ की खरीदारी के लिए आई थीं। वह पैदल ही घर जा रही थीं। तभी स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उनकी चेन लूट ली। शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े और एक बदमाश को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उसको छुड़ाया और थाने ले गए। शिक्षिका की चेन भी आरोपित के पास से बरामद हो गई। उसकी पहचान लिसाड़ी गेट निवासी सलमान के रूम में हुई। पीडि़ता ने तहरीर दे दी है। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर फरार बदमाश की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे भी बरामद कर लिया जाएगा।

व्यापारियों ने की रात्रि गश्त की मांग

सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों ने बाजार के दोनों ओर पुलिस पिकेट और रात्रि गश्त की मांग की। उन्होंने कहा कि त्योहार के सीजन में भीड़ अधिक रहती है, इसलिए सतर्कता जरूरी है।

लूट का आरोपित गिरफ्तार

मेरठ। मवाना में पुलिस ने लूट व चोरी के मामले में वांछित को मेरठ रोड स्थित सांधन राजवाहे की पुलिया से पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से लूटे गए 6 हजार रुपये भी बरामद किये। थाने लाकर की पूछताछ में अपने दो साथियों की नाम भी बताए।

थाना प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया कि अलीपुर मोरना निवासी अनुज से बदमाश नकदी लूट ली थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोबाइल चोरी व लूट के मामले के आरोपित अरङ्क्षवद पुत्र चंद्रभान यादव निवासी ङ्क्षसघावली अहीर जनपद बागपत को साधन पुलिया से गिरफ्तार किया। उसके पास से लूटे गए 6 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में उसने अपने साथी विकास पुत्र रामअवतार निवासी गांव धनपुरा थाना इंचौली व अज्ञात व्यक्ति नाम पता अज्ञात के साथ घटना करना स्वीकार किया।

chat bot
आपका साथी