बाल दिवस पर खूब याद आए चाचा नेहरू, स्कूलों में हुए कार्यक्रम

बाल दिवस पर खूब याद आए चाचा नेहरू, स्कूलों में हुए कार्यक्रम बाल दिवस पर शहर के तमाम स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया। कहीं चाचा नेहरू का जीवन परिचय बताया गया तो कहीं बच्चों के प्रति उनके प्रेम के बारे में बताया गया। कुछ स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए किताबें व अन्य सामग्री प्रदान की गई, तो कहीं बच्चों ने महापुरुषों की वेशभूषा में कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 06:00 AM (IST)
बाल दिवस पर खूब याद आए चाचा नेहरू, स्कूलों में हुए कार्यक्रम
बाल दिवस पर खूब याद आए चाचा नेहरू, स्कूलों में हुए कार्यक्रम

मेरठ : बाल दिवस पर शहर के तमाम स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया। कहीं चाचा नेहरू का जीवन परिचय बताया गया तो कहीं बच्चों के प्रति उनके प्रेम के बारे में बताया गया। कुछ स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए किताबें व अन्य सामग्री प्रदान की गई, तो कहीं बच्चों ने महापुरुषों की वेशभूषा में कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

दीवान पब्लिक स्कूल कैंट, केएल इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ पब्लिक ग‌र्ल्स स्कूल शास्त्रीनगर, मेरठ पब्लिक स्कूल मेन विंग, मूक बधिर विद्यालय कैंट के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। स्वीट एंजिल्स प्ले स्कूल, बीआइटी ग्लोबल स्कूल, राधेश्याम मोरारका सरस्वती विद्या मंदिर, अशोका एकेडमी में मेगा कार्निवल हुआ। इस्माईल ग‌र्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज शास्त्रीनगर, बीएनजी इंटरनेशनल स्कूल, बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज शास्त्रीनगर, गौरी प्ले स्कूल, डीआरएस पब्लिक स्कूल शास्त्रीनगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

विजडम ग्लोबल स्कूल मोदीपुरम, वेद इंटरनेशनल के बच्चों ने विश्व शांति का संदेश दिया। दयावती मोदी एकेडमी, तक्षशिला पब्लिक स्कूल, जेपी इंटरनेशनल स्कूल में सम्राट जादूगर ने करतबों से सभी को रोमांचित किया। पुलिस मॉर्डन स्कूल में बाल मेला लगाया गया। डीएमजी इंटर कॉलेज डोरली, आरएन इंटर स्कूल, कुबेर स्कूल और जेएस एकेडमी में भी बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। बीजीआइसी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय कृष्णपुरी, चावली देवी आर्य कन्या इंटर कॉलेज, बीएवी इंटर कॉलेज में कालेज प्रबंधन की ओर ये 100 बच्चों को स्वेटर प्रदान किया गया। इसके अलावा वर्धमान एकेडमी, भाई जोगा सिंह पब्लिक स्कूल मंगतपुरम, गांधी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, अमेरिकन किड्ज शास्त्रीनगर, श्री राम सरस्वती शिशु मंदिर दिल्ली रोड, मेट्रो पब्लिक स्कूल शताब्दी नगर और नबील पब्लिक स्कूल हापुड़ रोड में भी बाल दिवस के कार्यक्रम हुए।

chat bot
आपका साथी