108 तुलसीदल से अभिषेक कर मनाया राधा रानी जन्मोत्सव

राधा रानी का जन्मोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। औघड़नाथ राधा कृष्ण मं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 06:45 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 06:45 AM (IST)
108 तुलसीदल से अभिषेक कर मनाया राधा रानी जन्मोत्सव
108 तुलसीदल से अभिषेक कर मनाया राधा रानी जन्मोत्सव

मेरठ,जेएनएन। राधा रानी का जन्मोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। औघड़नाथ राधा कृष्ण मंदिर में फूल बंगला सजाया गया। दोपहर 12 बजे 108 तुलसीदल से राधा रानी के विगृह का अभिषेक किया गया। इसके बाद महाआरती कर प्रसाद वितरण हुआ। पीतांबर पोशाक और रत्‍‌नजड़ित मुकुट आभूषण से सुशोभित राधा कृष्ण के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर समिति के अध्यक्ष डा. महेश बंसल, सतीश सिंहल, सुधीर अग्रवाल, अतुल कुमार अग्रवाल, अमित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

बेगमपुल बाजार में इस्कान के अनुयायियों ने राधा कृष्ण के अनुपम विगृह की झांकी प्रदर्शित की। हरे रामा हरे कृष्णा का संकीर्तन किया। इस अवसर व्यापारियों और ग्राहकों ने भी भागीदारी की। बेगमपुल व्यापार संघ के संरक्षक अनिल मित्तल, मुकुल सिंघल, अध्यक्ष अशोक महेश्वरी, दीपेंद्र गुप्ता, राकेश गोयल, पुनीत शर्मा, रीमा वधावन आदि मौजूद रहे।

केसर गंज स्थित झाड़खंडी महादेव शिव मंदिर में राधा अष्टमी पर्व पर भजन संध्या का आयोजन हुआ। समिति के अध्यक्ष डा. सुबोध गर्ग, अनिल गुप्ता, प्रमोद कुमार गुप्ता, अरुण कुमार, निष्ठा गुप्ता आदि मौजूद रहे।

गढ़ रोड के पास रंगोली मंडप में इस्कान के अनुयायियों ने राधा कृष्ण का अभिषेक किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हरे रामा हरे कृष्णा का संकीर्तन हुआ। कनाड़ा से अक्रूर प्रभु ने प्रवचन किया। फूलों की होली खेल कर कार्यक्रम का समापन हुआ। नवीन गौर दास, शशिप्रिय दास, साक्षी गोपीनाथ, चारु, गोविंद दास आदि मौजूद रहे। राधा कृष्ण और अष्ट सखियों की निकली सवारी

सदर धानेश्वर चौक से पारंपरिक शोभायात्रा निकली। फूलों और लाइटों से जगमग डोले पर राधा कृष्ण और उनकी आठ सखियों की पूजा अर्चना कर डोले में विराजमान कराया गया। बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा सदर अनाज मंडी, ढोलकी मोहल्ला, मोरवाली कोठी, हनुमान चौक, कोयला बाजार, कबाड़ी बाजार, नया गंज बाजार होते हुए गुजरी। कोरोना गाइड लाइन के पालन के चलते इस बार शोभायात्रा में अन्य झांकियां शामिल नहीं की गई। इसके पूर्व राधा रानी के विगृह का दूध और गंगाजल से अभिषेक कर 11000 लड्डुओं का भोग लगाया गया। सुधीर मित्तल, आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी नरेंद्र अग्रवाल, अजय बंसल, श्री कृष्ण कंसल, सचिन गोयल, गोपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी