पश्चिमी उप्र में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्‍य तिथि और सरदार पटेल की जयंती, तस्‍वीरें

पश्चिमी उप्र में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पुण्‍य तिथि और सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। सहारपुर में रिजर्व पुलिस लाइन में स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।

By Himanshu DiwediEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 01:47 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 05:01 PM (IST)
पश्चिमी उप्र में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्‍य तिथि और सरदार पटेल की जयंती, तस्‍वीरें
सहारनपुर में राष्‍ट्रीय एकता दिवस को मनाया ।

मेरठ, जेएनएन। पश्चिमी उप्र में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पुण्‍य तिथि और सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। सहारपुर में रिजर्व पुलिस लाइन में स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर 02 मिनट का मौन धारण किया गया। वहीं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़ी सादगी के साथ मनाई गई। इस दौरान कैराना कोतवाली परिसर में सीओ जितेंद्र सिंह ने पुलिस व पीएसी के जवानों को सत्य निष्ठा एवं अखंडता की शपथ दिलाई। इसके अलावां मेरठ और अन्‍य जिलों में इस दिवस को मनाया गया।

सरदार पटेल निर्भीक व कुशल प्रशासक थे

मेरठ: अपना दल (एस) के तत्वावधान में शनिवार को  लौहपुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयंती कमिश्नरी चौराहा स्थित चौ. चरण सिंह पार्क में उनके चित्र पर माल्र्यार्णप कर धूमधाम से मनाई गई।जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने  सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के एक साधारण किसान परिवार में हुआ था। सरदार पटेल राष्ट्र भक्त होने के साथ ही भारतीय संस्कृति के महान नायक थे। वह भारत के पहले उपप्रधानमंत्री व गृहमंत्री रहे। आजादी के वक्त उन्होंने 562 रियासतों को एक करके अखंड स्वरूप प्रदान कराया। सरदार पटेल निर्भीक, ईमानदार, निडर व कुशल प्रशासक थे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विधि मंच इन्द्रपाल मलिक, जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, कृपाल सिंह, अलका पटेल, इमरान राणा, मुनीश पटेल, नीरज भारद्वाज, दीपा लोधी, गुलवीर जाटव, आजम हुसैन, दया सैनी, आकिब खान, गौरव पटेल, बलीचन्द पाल, जिले सिंह, सुनील दत्त शर्मा, आरती लोधी, करेश भगत, राहुल, राजकुमार, पवन वर्मा, मनीषा सैनी आदि ने अपने विचार रखे।

सहारनपुर में राष्‍ट्रीय एकता दिवस पर प्रतिज्ञा दिलाई 

एसएसपी डा एस० चन्नप्पा ने राष्ट्रीय एकीकरण की प्रतिज्ञा  दिलाई। वही लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के फोटो पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी। इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक प्रेमचन्द, एसपी देहात अशोक कुमार मीणा, शिव प्रथम अर्पित विजयवर्गीय, सीओ सदर सययद अली अब्बास , सीओ द्वितीय दुर्गा प्रसाद, तेजवीर सिहं सीएफओ, अजय कुमार श्रीवास्तव प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स उपस्थित रहे ।

धूमधाम से मनाई जा ही सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

शनिवार को कैराना कोतवाली परिसर व नगरपालिका में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस के रूप में मनाया गई। सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। नगरपालिका में ईओ हेमराज पुंडीर ने समस्त स्टाफ को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। वही, कैराना कोतवाली में सीओ जितेंद्र सिंह ने पुलिस व पीएसी के जवानों को सत्य निष्ठा एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा सहित सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहें। 

देश की एकता और अखंडता का लिया संकल्प 

मुजफ्फरनगर : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती जनपद में धूमधाम से मनायी गयी। शिक्षकों और छात्रों ने लौह पुरुष के जीवन एवं कृतित्व पर आधारित राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। क्विज़ तथा भाषण  प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों ने प्रतिभा दिखाई। सभी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज व राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों में भी लौह पुरुष की जयंती मनाई गई, जिसमें अधिकारियों ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई।

chat bot
आपका साथी