सीसीटीवी ने उगला सच, कैसे चोरी हुआ एक करोड़ का माल

नौचंदी थाने के सामने भवानी नगर स्थित मकान में हुई एक करोड़ की चोरी का सच बुधवार को सीसीटीवी ने उगल दिया। बड़ी चोरी को सिर्फ दो बदमाशों ने अंजाम दिया। दोनों बदमाश स्कूटी पर सवार होकर आए और कुछ ही देर में जल संस्थान विभाग के रिटायर्ड महाप्रबंधक की जीवनभर की कमाई समेट कर ले गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 01:45 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 01:45 AM (IST)
सीसीटीवी ने उगला सच, कैसे चोरी हुआ एक करोड़ का माल
सीसीटीवी ने उगला सच, कैसे चोरी हुआ एक करोड़ का माल

मेरठ, जेएनएन। नौचंदी थाने के सामने भवानी नगर स्थित मकान में हुई एक करोड़ की चोरी का सच बुधवार को सीसीटीवी ने उगल दिया। बड़ी चोरी को सिर्फ दो बदमाशों ने अंजाम दिया। दोनों बदमाश स्कूटी पर सवार होकर आए और कुछ ही देर में जल संस्थान विभाग के रिटायर्ड महाप्रबंधक की जीवनभर की कमाई समेट कर ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जल संस्थान विभाग में महाप्रबंधक पद से रिटायर्ड जकीउर रहमान नौचंदी थाने के सामने भवानी नगर में रहते हैं। उनका बेटा माज उल रहमान नोएडा की एक कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर हैं। जकीउर रहमान कैंसर से पीड़ित होने की वजह से दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं। घर पर ताला डालकर पूरा परिवार दिल्ली गया हुआ था। इसी बात का फायदा उठाते हुए सोमवार की रात दो बदमाश छत के रास्ते मकान के अंदर घुस गए। बदमाश घर से सोने के जेवर, नकदी और अन्य कीमती सामान ले गए। इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई गई है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। 11 बदमाशों को पकड़ा, पर कोई सुराग नहीं मिला

थाने के सामने एक करोड़ की चोरी ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिया है। इसलिए पुलिस इस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है। पुलिस ने शक के आधार पर 11 बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन चोरी के संबंध में कोई सुराग नहीं मिला। बता दें कि हिरासत में लिए गए सभी बदमाश पहले भी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। जकीउर रहमान की फिर बिगड़ी तबियत, परिवार दिल्ली रवाना

जकीउर रहमान कैंसर से पीड़ित हैं। गंभीर हालत के चलते वे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं। परिवार के सदस्य भी उन्हीं की देखभाल के लिए दिल्ली में रह रहे हैं। मंगलवार को मकान में चोरी की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्यों को मेरठ आना पड़ा था। लेकिन बुधवार को जकीउर रहमान की तबियत फिर बिगड़ गई। जिसके बाद परिवार के सदस्यों को मजबूरीवश मकान पर ताला लगाकर दोबारा दिल्ली के लिए रवाना होना पड़ा। हालाकि अब पुलिस मकान की देख रेख कर रही है। क्योंकि मकान के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। बेटे माज उल रहमान का कहना है कि उनकी वरीयता पहले पिता के स्वास्थ्य को लेकर है। इन्होंने कहा-

सीसीटीवी फुटेज से कुछ क्लू मिले है। उसके आधार पर ही पुलिस की टीम काम कर रही है। कुछ बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। परिवार के करीबियों पर भी शक के आधार पर जाच की जा रही है। परिवार से जुड़े सदस्य को ही मकान बंद होने की जानकारी थी। जल्द ही पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश कर लेगी।

विनीत भटनागर, एसपी सिटी

chat bot
आपका साथी